सिविल जज बनने की क्या योग्यता है?
By Priyanka Pal
15, Jun 2024 10:39 AM
jagranjosh.com
सरकारी नौकरी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सिविल जज मेन एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार यहां जानें आवेदन प्रक्रिया और योग्यता।
योग्यता
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में सिविल जज बनने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 3 या 5 साल की एलएलबी डिग्री होनी चाहिए।
फीस
जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ से बाहर के हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रूपये देनी होगी।
सिलेक्शन
संबंधित भर्ती के लिए आयोग द्वारा तय की गई आयु सीमा 21 से 35 साल तक होनी चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवार का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
वेबसाइट
उम्मीदवार वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रारंभिक परीक्षा 3 सितंबर, 2023 को पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी।
लास्ट डेट
सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मई 2024 से जारी है। उम्मीदवार 28 जून, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
ऐेसे करें आवेदन
स्टेप 1 ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं। ऑनलाइन एप्लिकेशन पर जाएं और CIVIL JUDGE-2023 पर क्लिक करें।
स्टेप 2
रजिस्टर्ड डिटेल्स दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन करें। फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
फॉरेस्ट गार्ड के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? जानें
Read More