By Mahima Sharan07, Apr 2025 04:29 PMjagranjosh.com
इंडियन आर्मी
अगर आप मेडिकल स्टूडेंट हैं, तो जरूरी नहीं कि आप आप किसी अस्पताल या क्लिनिक में ही काम करें आप चाहें, तो आर्मी ज्वाइन कर के भारतीय सेना से जुड़ सकते हैं। बता दें कि भारतीय सेना आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सेनायों के साथ-साथ स्पोर्ट बेंच भी होते हैं, जो मदद, उपचार, भोजन, दवाइयों जैसी सुविधाएं प्रदान करवाती है। इसके बिना सेना का गुजारा हो पाना मुमकिन नहीं है। इन्हीं में से एक है मेडिकल ब्रांच।
भारतीय सेना में डॉक्टर कैसे बनते हैं?
इनका काम इंडियन आर्मी में सेनाओं के स्वस्थ्य का ख्याल रखना और युद्ध के दौरान वीरों को उपचार प्रदान करने का होता है। आइए जानते हैं इंडियन आर्मी में डॉक्टर कैसे बनते हैं।
12वीं के बाद क्या करें?
अगर आप डॉक्टर के तौर इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं, तो 12वीं के बाद सबसे पहले आपको नीट क्वालीफाई करनी होगी। ध्यान रखें केवल नीट पास करने वाले छात्रों को ही इंडियन आर्मी ज्वाइन करने का मौका मिलता है।
नीट पास करने है अनिवार्य
नीट नंबर के आधार पर कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट लिए बुलाया जाएगा। इन टेस्ट को पास करने वाले कैंडिटेड एएफएमसी से MBBS कर सकते हैं। जिसके बाद ही आप सेना में एक डॉक्टर के तौर पर नियुक्त हो पाएंगे।
एमबीबीए या बीडीएस
एमबीबीए या बीडीएस करने के बाद भी आप भारतीय सेना से जुड़ सकते हैं। हालांकि इसमें आपको परमानेंट कमीशन की बजाए शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलेगा। अर्थात आपकी सर्विस 10 सालों की होगी, जिसे बाद में 4 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
कितनी मिलती है सैलरी?
भारतीय सेना में एक डॉक्टर की सैलरी 97000/- रुपये होती है, जिसमें ₹61000 सैलरी होती है और 15500 रुपये मिलिट्री पे सर्विस और करीब 20500 रुपये अन्य अलाउंस होते हैं।
मेडिकल के छात्रों के लिए इंडियन आर्मी से जुड़ना एक सुनहरा अवसर हो सकता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Do You Know: Which One Is More Stronger Iron Or Steel?