By Mahima Sharan03, Jul 2023 05:54 PMjagranjosh.com
बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
एमबीबीएस एलोपैथिक डॉक्टर की मूल डिग्री है यह 5.5 साल का कोर्स है. इसमें 4.5 साल की पढ़ाई और 1 साल की अनिवार्य इंटर्नशिप शामिल है।
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (B.A.M.S)
BAMS कोर्स भी साढ़े 5 साल का होता है इसमें प्राकृतिक जड़ी-बूटियों को औषधि के रूप में प्रयोग करना सिखाया जाता है।
बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (B.H.M.S)
इस कोर्स को करने के बाद होम्योपैथी में स्नातक की डिग्री मिलती है। बीएचएमएस कोर्स की अवधि 5.5 वर्ष है।
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (B.U.M.S)
इस कोर्स की अवधि 4.5 वर्ष है इस कोर्स के बाद आप यूनानी डॉक्टर के नाम से जाने जाते हैं यूनानी चिकित्सा के इस कोर्स में छात्रों को यूनानी चिकित्सा, वर्कआउट, टर्की बाथ, पशु औषधियों के बारे में पढ़ाया जाता है।
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (B.D.S)
यह कोर्स 4 साल की अवधि का है इसके बाद वे डेंटल सर्जन बन जाते हैं
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (B.P.T)
यह कोर्स 4.5 साल का ह। इस कोर्स में मरीजों के शारीरिक कार्यों को बनाए रखने के बारे में सिखाया जाता है।
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (B.T.O)
इस कोर्स की अवधि 4.5 वर्ष है इस कोर्स को करने वाला डॉक्टर बीमार मरीजों को स्ट्रेचिंग और व्यायाम कराकर चिकित्सीय सहायता प्रदान करता है।
12वीं के बाद करना है कुछ लीक से हटकर? चुनें ये 8 नए कोर्स