12वीं के बाद IAS Officer बनने का प्रोसीजर जानें


By Mahima Sharan13, Jun 2023 01:54 PMjagranjosh.com

सपना

12वीं पास करने के बाद कई सारे उम्मीदवारों का सिविल सर्विस से जुड़ने का सपना होता है UPSC सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है।

ग्रेजुएट

बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना बेहद ही जरूरी है, लेकिन यह बेहतर होगा की आप 12वीं से ही इसकी तैयारी में जुट जाएं।

फॉर्म

ग्रेजुएशन के बाद उम्मीदवार को यूपीएससी सिविल सर्विसेज का फॉर्म भरना होता है यूपीएससी हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है।

प्रारंभिक परीक्षा

पहले भाग की परीक्षा को UPSC Prelims कहा जाता है, इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पहला सामान्य अध्ययन 1 का होता है, दोनों पेपर 200 अंकों के होते हैं।

मेन्स परीक्षा

दूसरे भाग की परीक्षा को UPSC मेन्स कहा जाता है यह परीक्षा केवल वही उम्मीदवार दे सकते हैं जिन्होंने प्रीलिम्स क्लियर किया हो।

आखिरी राउंड

तीसरे भाग में एक साक्षात्कार का दौर होगा, उसके लिए आपको अपने व्यक्तित्व में सुधार करना होगा और अपने संचार कौशल को बढ़ाना होगा।

ट्रेनिंग

जो उम्मीदवार तीनों राउंड पास करते हैं उन्हें 2 साल की ट्रेनिंग के लिए LBSNAA (लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन) भेजा जाता है।

OpenAI CEO Sam Altman : Know His Education And Net Worth Here