बच्चा ऐसे बनेगा मैथ्स का टॉपर


By Priyanka Pal10, Aug 2024 04:05 PMjagranjosh.com

मैथ्स में टॉपर बनने की टिप्स

क्या आप भी अपने बच्चे को मैथ्स का टॉपर बनाना चाहते हैं? यदि हां, तो यह वेब स्टोरी आपके लिए जिसमें कई टिप्स दी गई हैं।

बेसिक कॉन्सेप्ट्स

जोड़, घटाव, गुणा और भाग जैसी मूलभूत बातें। इन कॉन्सेप्ट्स को समझना ज़रूरी है क्योंकि इन्हीं के आधार पर कठिन सवाल हल होते हैं।

प्रैक्टिस

जितना ज़्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे, उतना ही बेहतर आप सवालों को हल कर पाएंगे। रोज़ाना अपना लेवल अप करने के लिए थोड़ी-थोड़ी मात्रा में अभ्यास करने से कॉन्सेप्ट्स में पकड़ मजबूत होती है।

टाइम मैनेजमेंट

प्रश्नों को हल करते समय समय का ध्यान रखें और परीक्षा में भी समय पर सभी सवाल हल करने की आदत डालें। समय-समय पर मॉक टेस्ट देने से यह आदत विकसित होती है।

गणित को खेल की तरह समझें

मैथ्स को खेल की तरह लें। जितना ज़्यादा आप इसे एंजॉय करेंगे, उतना ही आपकी रुचि बढ़ेगी और डर भी कम होगा।

रिवीजन

जो कुछ भी आपने पढ़ा है, उसे समय-समय पर रिवाइज करना बेहद जरूरी है। यह आपकी याददाश्त को मजबूत करेगा और परीक्षा के समय किसी प्रकार की घबराहट नहीं होगी।

टीचर की हेल्प लें

अगर कोई सवाल समझ में नहीं आ रहा है, तो उसे छोड़ें नहीं। अपने टीचर या दोस्तों से मदद लें। ग्रुप स्टडी भी एक अच्छा तरीका है, जिससे एक-दूसरे की मदद की जा सकती है।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Check Your GK: Top 7 Facts About Jellyfish That Will Shock You