सेल्फ स्टडी से टॉपर कैसे बने?


By Mahima Sharan29, Apr 2024 05:59 PMjagranjosh.com

ऐसे बनेंगे टॉपर

ज्यादातर सेक्टर में सफलता को अंकों या मार्क्स से मापा जाता है। इस पैरामीटर के कारण कम उम्र से ही छात्रों के अंदर में कॉम्पटिशन की भावना बढ़ जाती है। अगर आप स्कूल से लेकर कॉलेज में टॉपर बने रहना चाहते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा। जानिए कैसे बनें टॉपर-

पढ़ाई को बोझ न समझे

हर स्तर पर सफलता हासिल करने के लिए जरूरी है कि आप पढ़ाई को बोझ न समझें। हमेशा पूरे दिल और निष्ठा से पढ़ाई करें। ध्यान रखें कि पढ़ाई के दौरान आपना मन न भटके।

क्लास में भाग ले

नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लें और सभी विषयों पर समान रूप से ध्यान केंद्रित करें। साथ ही शिक्षक द्वारा बताई जा रही हर बात को ध्यान से सुनें।

टाइम टेबल बनाएं

अपने लिए एक टाइम टेबल यानी कार्यक्रम निर्धारित करें और उसका सख्ती से पालन करें। अपने आनंद के लिए कुछ घंटे यानी खाली समय तय करें।

नोट्स बनाएं

हर विषय का नोट्स बनाना न भूलें। इन्हें समय-समय पर संशोधित करते रहें। नोट्स हमेशा खुद बनाएं और उन्हें टू द पॉइंट रखें।

टॉपर से दोस्ती करें

आप चाहें तो क्लास टॉपर से भी दोस्ती कर सकते हैं। इससे आपको उनके जैसा बनने की प्रेरणा मिलेगी और आप उनसे अच्छी बातें भी सीख सकेंगे।

सैंपल पेपर सॉल्व करें

आप जिस भी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हों, उसके पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र जरूर हल करें। साथ ही सैंपल पेपर्स सॉल्व करना न भूलें।

इन टिप्स को फॉलो कर के आप भी बन सकते हैं टॉपर। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

सही डिसीजन लेने के ये 7 सुपर तरीके