एक मैच में खड़े होने के लिए कितनी मिलती है अंपायर को पेमेंट?


By Mahima Sharan09, Oct 2023 03:13 PMjagranjosh.com

क्रिकेट के शौकीन

कई सारे लोग क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं ऐसे में एक और करियर ऑप्शन है वो है अंपायरिंग। अगर आपका सपना अंपायरिंग का है तो कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद ही जरूरत है।

कैसे बनते हैं क्रिकेट

क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में अंपायर कैसे बनते हैं और अंपायर सिर्फ एक मैच में खड़े रहने का कितना पेमेंट लेते हैं।

जरूरी परीक्षा

क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसमें पास करने वाले उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल और ओरल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।

कैसे होता है करियर स्टार्ट

इसके लिए आप स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के टच में रहकर अपडेट ले सकते हैं। सिलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स के करियर की शुरुआत स्टेट लेवल मैच से की जाती है।

 क्रिकेट खेलना जरूरी नहीं

अंपायर बनने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको क्रिकेट खेलना आता हो। आपके पास क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की  क्रिकेट के 42 लॉ और छोटे-छोटे नियमों को जानना जरूरी है।

बीसीसीआई के एग्जाम

सबसे पहले  लेवल 1 एग्जाम होता है  जिसमें इंटरनल स्क्रीनिंग प्रोसेस से गुजरना होता है इसके बाद  आप लेवल 2 परीक्षा दे सकते हैं। दोनों लेवल पास होने के बाद ही उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया जाता है।

जरूरी क्वालिटी

इसके लिए आप फिजिकल फिट होने चाहिए साथ ही लंबे समय तक कॉन्सन्ट्रेट पावर होनी भी जरूरी है। आपनी पैनी नजर हर गेंद, हर शॉर्ट पर होनी चाहिए। आपको चीजों को बारीकी से देखने और समझने की क्षमता होनी चाहिए।

अंपायर की पेमेंट

आईपीएल में एक अंपायर को 40 लाख तक की कमाई का मौका मिलता है। फर्स्ट क्लास गेम में 40 हजार।  अंपायर को सैलरी उनके योग्यता के अनुसार दी जाती है।

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के बाद ये हैं टॉप करियर ऑप्शन