क्या घर बैठे भी दिल्ली मेट्रो का टिकट ले सकते हैं?
By Mahima Sharan20, Nov 2024 02:52 PMjagranjosh.com
दिल्ली मेट्रो में यात्रा
दिल्ली मेट्रो दिल्ली की आन,बान और शान है। यह हजारों लोगों का साधन है। मेट्रो में रोजाना हजारों लोग यात्रा करते हैं।
कैसे खरीदें मेट्रो टिकट?
वैसे तो ज्यादातर लोग मेट्रो में यात्रा करने के लिए मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अभी भी कुछ लोग यात्रा करने के लिए टिकट खरीदते हैं। वैसे तो टिकट खरीदने के लिए आपको लंबी कतार में लगना पड़ता है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि स्टेशन पहुंचने से पहले ही आप मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं।
क्या करना होगा
बता दें कि आप वॉट्सऐप के माध्यम से बिना किसी लाइन और किचकिच के टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से 9650855800 पर एक HI का मैसेज टाइप करके भेजना होगा। फिर अपने पसंद का लैंग्वेज चुनें और BUY Ticket के ऑप्शन पर जाएं।
स्टेप 2
फिर अपने निजी स्टेशन और जिस स्टेशन तक आप यात्रा करना चाहते हैं उसका नाम सेलेक्ट करें और पेमेंट कर दें। यूपीआई के जरिए आप पेमेंट कर सकते हैं।
स्कैन कर के शुरू करें यात्रा
पेमेंट के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल पर QR-Code स्कैनर आ जाएगा। इस क्यूआर कोड को स्कैन कर के बाद आप प्लेटफॉर्म पर एंट्री ले सकते हैं।
महत्वपूर्ण बात
बता दें कि एक बार में आप अधिकतम 6 टिकट खरीद सकते हैं। वॉट्सऐप के अलावा आप पेटीएम, डीएमआरसी मोमेंट 2.0, वन दिल्ली, टूमॉक ऐप्स के माध्यम से भी ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं।
इन ट्रिक के माध्यम से आप बिना समय बर्बाद किए दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
How Much An Astronaut Can Earn? Check Other Benefits