By Mahima Sharan22, Dec 2024 04:31 PMjagranjosh.com
आत्मसम्मान को कैसे बढ़ाए
यहां कुछ तरीकों के बारे में बताया गया है, जिसकी मदद से आप अपने कम आत्मसम्मान को बढ़ा सकते हैं।
अपनी तुलना दूसरों से करें
अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपनी तुलना दूसरे लोगों से करने से बचे। जब हम दूसरों को खुद से बेस्ट समझने लगते हैं, तब हमारा आत्मविश्वास खुद व खुद कम होने लगता है।
न कहना सीखें
दूसरों से पहले खुद से प्यार करना जरूरी है, इसलिए जब कोई काम आपके सहुलियत से बाहर हो, तह खुलकर न कहना सीखें। दूसरों को खुश रखने के चक्कर में अपने लिए परेशानी न खड़ी करें।
अपने आस-पास अच्छे और पॉजिटिव लोग रखें
हमारे आस-पास कैसे लोग हैं, इससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे लोगों से दोस्ती करें जो आपका मनोबल बढ़ाने न की आपके आत्मविश्वास को ठेस पहुंचाएं।
अपने बारे में अच्छी बातें करें
अपना आत्मसम्मान बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने बारे में गलत बोलना छोड़ दें। आपको हमेशा ही खुद के बारे में पॉजिटिव बाते करनी चाहिए। खुद के साथ सकारात्मक रहना सीखें।
डर का सामना करना सीखें
एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी की डर के आगे जीत है, इसलिए अपने डर से भागने की वजह उसका सामना करना सीखें।
इस तरह से आप अपना आत्मसम्मान बढ़ा सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Top 5 Simple Tips To Become An Effective Storyteller