By Mahima Sharan14, May 2024 06:41 PMjagranjosh.com
परसेंटेज
परसेंटेज शब्द लैटिन शब्द 'पर सेंटम' से लिया गया है, जिसका अर्थ है सौ से। दूसरे शब्दों में, यह पार्ट और होल के बीच का संबंध है जहां होल का मान हमेशा 100 के रूप में लिया जाता है।
सौ से गुणा
उदाहरण के लिए, यदि मैथ में किसी छात्र के अंक 50 में से 15 हैं तो संबंधित प्रतिशत की गणना प्राप्त अंक को कुल अंक को 100 से गुणा करके की जा सकती है। यानी, अंकों का प्रतिशत = 15/50 × 100 = 30%।
आसान फंडा
परसेंटेज निकालना बेहद आसान आसान है। इसमें आपको जो नंबर मिले है उसे 100 से गुणा करके कुल नंबर से डिवाइड दे देना है बस।
सवाल
जैसे मान लीजिए कि 900 अंकों में किसी विद्यार्थी को 550 अंक मिले हैं और अब आपको जानना है कि कितना प्रतिशत हुआ?
ऐसे करें हल
इसके लिए स्पष्ट है कि जो नंबर मिले है उसे 100 से मल्टीप्लाई करें और कुल अंक से डिवाइड दें। मिला हुआ अंक 550 है, तो इसे 100 से गुणा करेंगे फिर कुल अंक यानी 900 से डिवाइड देंगे।
परसेंटेज का फार्मूला
परसेंटेज निकालने का फार्मूला हैः Percentage = (Value/Total Value)×100। अगर आपको यह लॉजिक समझ आ गया तो आसानी से परसेंटेज निकाल सकते हैं।
ये सिंपल टिप्स आपके बेहद ही काम के हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
छात्रों को जरूर पढ़नी चाहिए चेतन भगत की ये 5 किताबें