दवा खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?


By Priyanka Pal14, Oct 2024 12:28 PMjagranjosh.com

हाल ही में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने दवाओं पर एक मासिक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि 48 ऐसी दवाएं हैं, जो क्वालिटी पर खरी नहीं उतरती। इसमें पैरासीटामोल, पैन -डी जैसी अन्य दवाइयां शामिल हैं। आज इस वेब स्टोरी में जानिए दवा खरीदते में समय ध्यान देने वाली बातों के बारे में।

मेडिकल स्टोर

जिस भी मेडिकल स्टोर से आप दवा खरीद रहे हैं, उनके पास ISO या WHO - GMP का सर्टिफिकेट जरूर देखें।

एक्सपायरी डेट

जिन दवाओं की एक्सपायरी डेट नजदीक आ चुकी है उन्हें खरीदने से बचें। कई जगह एक्सपायरी दवाएं बड़ी मात्राओ में खरीदी जाती हैं।

दवाओं पर भारी छूट

जब दवाएं एक्सपायरी होने लगती हैं तो मार्केट में उन्हें भारी छूट में बेचा जाता है। तो ऐसे में दवाओं की एक्सपायरी डेट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

इंजेक्शन

इंजेक्शन और इंसुलिन जैसी दवाएं खरदीने से पहले यह पता करना बहुत जरूरी होता है, क्या वहां रेफ्रिजरेटर की सुविधा है या नहीं। इंसुलिन को 6 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखना होता है।

पैकेजिंग

हमेशा दवा खरीदते समय इस बात का ध्यान दें कि बाहरी पैकेजिंग और अंदर दवा की डिटेल्स एक जैसी हो। अब बड़ी फार्मा कंपनियां QR भी डालने लगी हैं, जब आप इसे स्कैन करेंगे तो आपके सामने सभी डिटेल्स आ जाती हैं।

सरकारी वेबसाइट

हर राज्य में ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट की वेबसाइट होती है, वहां जाकर आप उन दवाओं का पता लगा सकते हैं जो बैन की जा चुकी हैं।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Which Mammal Does Not Have Vocal Cords?