10वीं के बाद स्ट्रीम लेने में हो रहे हैं कनफ्यूज़, ये टिप्स करेंगी मदद
By Priyanka Pal31, Mar 2023 05:11 PMjagranjosh.com
मैट्रिक रिजल्ट -
हर राज्य में कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए जा रहे हैंं ऐसे में कुछ विद्यार्थी स्ट्रीम लेने में थोड़े कनफ्यूज होंगे, कुछ टिप्स करेंगी आपकी मदद।
स्ट्रीम -
विद्यार्थी 10वीं के बाद 11वीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम चुनने में बड़े कनफ्यूज रहते हैं।
अपनी पसंद को जानें -
सबसे पहले तो किसी भी स्ट्रीम का चुनाव करते वक्त आप इस बात कों जानें कि अपनी रुचि किस विषय में हैं।
अपनी क्षमता से विषय की परख करें -
अपने स्कोरकार्ड में अपने माक्स को देखकर करें स्ट्रीम का चुनाव अगर आप आर्ट्स में अच्छा स्कोर कर रहे हो इसी स्ट्रीम का करो चुनाव।
पैरेट्स की भी सुनकर अपनी बात रखें -
कई बार पैरेंट्स भी स्ट्रीम को लेकर स्टूडेंट्स को समझाते हैं और कई बार आपकी राय उनसे मैच नहीं करती ऐसे में आप उन्हें अपनी बात समझाएं।
बजट का रखें ध्यान -
कई बार आपके सपने बड़े होते हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए आपके पैरेंट्स की जेब अनुमति नहीं देती है।
लास्ट डिसीजन -
यह पूरी तरह से विद्यार्थियों पर निर्भर होता है कि वे कौन सा सब्जेक्ट चुनकर अपनी भरपूर्ण मेहनत, लगन से उसमें रुचि के साथ पढ़ सकते हैं।
CUET PG 2023 : सीयूईटी पीजी में 15 नई यूनिवर्सिटी और कार्स हुए शामिल