कॉलेज चुनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, वरना बर्बाद हो सकते हैं पैसे
By Mahima Sharan19, Aug 2024 07:08 AMjagranjosh.com
बढ़ते कॉलेजों की संख्या
आज के समय में कॉलेजों की संख्या काफी बढ़ चुकी हैं। बढ़ती संख्या न सिर्फ बच्चों को सही कॉलेज ढूंढने से भटका रही है, बल्कि इनके फीस बेहद हाई है। सिर्फ इतना ही नहीं बढ़ती क्वावइटिटी में मानों एजुकेशन की क्वालिटी को ही गिरा दिया है।
बड़ा रोल निभाता है कॉलेज
इस कंपटीशन के दौर में अच्छा कॉलेज होना बेहद ही जरूरी है। एक अच्छी प्लेसमेंट वाली कॉलेज ही बच्चों का भविष्य तय करती हैं। इसलिए अगर आप भी कॉलेज की तलाश में हैं, तो एडमिशन लेने से पहले इन बातों को जरूर ध्यान में रखें।
कॉलेज की प्रतिष्ठा
12वीं के बाद अगर आप एक सही कॉलेज पाना चाहते हैं, तो उस कॉलेज की शैक्षणिक प्रतिष्ठा की जांच करें। देखें की उस कॉलेज से कितने टॉपर निकले हैं और उन्हें किन बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट मिली है।
स्पेशलाइजेशन
आज जिस कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं, वहां देखें कि क्या वह उस विषय में स्पेशलाइजेशन और प्रोग्राम रखता है जिसके लिए आप इच्छुक हैं।
कॉलेज कल्चर
आधुनिकता ने सभी के आंखों पर फैशन का चश्मा लगा दिया है। इसलिए अगर आप अपने करियर को लेकर फोकस है, तो एडमिशन लेने से पहले एक बार कॉलेज का दौरा जरूरी करें और देखें कि कहीं कॉलेज में पढ़ाई से ज्यादा फैशन का कल्चर तो नहीं हैं। क्योंकि ये चीजें आपको अपने लक्ष्य से भटका सकती हैं।
अलुमिनि
कॉलेज चुनने के पहले उसका पास्ट रिकॉर्ड एक बार जरूर चेक कर ले। चेक करें कि उस कॉलेज से पूर्व छात्र कैसे थे और कौन थे। कॉलेज का बैकग्राउंड बहुत ही ज्यादा मायने रखता है।
कॉलेज कैंपल
एडमिशन लेने से पहले कॉलेज कैंपस की सुविधाओं पर भी एक बार नजर जरूर डालें। चेक करें कि कॉलेज में सभी तरह के जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं, जैसे की- लाइब्रेरी, प्रैक्टिकल रूप, स्कॉलरशिप, आदि
अगर आप इन चीजों को चेक कर के कॉलेज ढुंढते हैं, तो निश्चित ही आप सबसे बेस्ट कॉलेज ढूंढ पाएंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Older Vs Elder: Check Out 6 Most Confusing Words In English