फोन में सारा दिन रिल्स देखता है बच्चा? ऐसे छुड़ाएं आदत
By Mahima Sharan28, Jun 2024 01:19 PMjagranjosh.com
बच्चों में फोन की लत
आज के समय में स्मार्ट फोन जीवन का एक अहम हिस्सा है। स्मार्ट फोन ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है, लेकिन बच्चों में फोन की लत बढ़ती जा रही है। आजकल के बच्चों का सारा दिन मानों स्मार्ट फोन पर ही बीत रहा है। इसलिए बच्चों को फोन से छुटकारा दिलाना बेहद ही जरूरी है। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जो आपके काम आएंगे-
दूसरे कामों में व्यस्त रखें
जब बच्चों को ज्यादा फोन देखने की आदत लग जाए तब उन्हें दूसरे कामों में व्यस्त रखें। ऐसा करने से बच्चों का ध्यान फोन से भटकता है।
कभी-कभी सख्ती बरते
जब बार-बार बोलने पर भी बच्चे फोन देखना न छोड़े, तब उनके साथ थोड़ी सख्ती बरते। बच्चों में माता-पिता का डर होना भी जरूरी है।
प्यार से समझाएं
बच्चे प्यार के भूखे होते हैं इसलिए उन्हें प्यार से समझाएं। बच्चों को समझाएं कि कैसे फोन उनका समय बर्बाद कर रहा है।
खुद पर कंट्रोल रखें
बच्चे बड़ों को ही देखकर सिखते हैं, इसलिए यह माता-पिता की जिम्मेदारी होती है कि वे बच्चों के सामने फोन न चालाए। क्योंकि अगर आप फोन चलाते रहेंगे, तो बच्चा भी वही करेगा।
फिजिकल एक्टिविटी
बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी के लिए प्रोत्साहित करें। ऐसा करने से बच्चों का ध्यान दूसरे कामों में लगता है और वे अन्य चीजों के लिए प्रेरित होते हैं।
इन टिप्स की मदद से आप बच्चों को फोन से दूर रख सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ