Incognito Mode से कैसे डिलीट करें हिस्ट्री?


By Mahima Sharan11, Apr 2025 04:14 PMjagranjosh.com

इन्कॉग्निटो मोड

इन्कॉग्निटो मोड, जिसे निजी ब्राउज़िंग के रूप में भी जाना जाता है, एक वेब ब्राउज़र सेटिंग है जो आपको अपना इतिहास, कुकीज़ या अन्य डेटा सहेजे बिना इंटरनेट ब्राउज़ करने की सुविधा देता है।

क्या है इसका मतलब

यह आपके डिवाइस का उपयोग करने वाले अन्य लोगों को आपकी एक्टिविटी देखने से बचाकर अधिक प्राइवेट रूप से ब्राउज़ करने का एक तरीका है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन्कॉग्निटो मोड में भी हिस्ट्री सेव होती है?

क्या खुद डिलीट होता है डेटा

ज्यादातर लोगों का मानना है कि इनकॉग्निटो टैब को बंद करते है हिस्ट्री खुद से इरेज हो जाती है, लेकिन यह काफी हद तक सच नहीं है।

कैसे क्लियर करें हिस्ट्री

ऐसा हमें लगता है कि हिस्ट्री खुद ब खुद डिलीट हो जाती है, लेकिन आईपीएस, ऑफिसर नेटवर्क और वेबसाइट आपकी एक्टिविटी को आसानी से ट्रैक कर सकती हैं। आइए जानते हैं इन्कॉग्निटो मोड से हिस्ट्री कैसे डिलीट करें।

एंड्रॉयड यूजर

अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर है तो प्राइवेसी और सिक्योरिटी में जाकर 'Clear Browsing History' के ऑप्शन पर सिलेक्ट करें। फिर टाइम रेंज में All Time सिलेक्ट करके Clear Data करें।

आईफोन यूजर

अगर आप एक आईफोन यूजर है, तो सबसे पहले सफारी सेटिंग पर जाकर Clear History and Website Date पर क्लिक करें। इसके बाद Clear History पर टैप कर के सारे डेटा क्लियर कर दें।

इस तरह से आप खुद को इन्कॉग्निटो मोड में भी सुरक्षित रख सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

अकबर के नवरत्नों के नाम और काम