By Priyanka Pal20, Jan 2025 06:00 AMjagranjosh.com
पढ़ना न सिर्फ एक अच्छी आदत है बल्कि यह एक तरीका भी है जो हमारे रचनात्मक सोच को भी बढ़ाने में मदद करता है।
समय निकालें
जब आप चाय या कॉफी पी रहे हों या जब आप सोने जा रहे हों। दरअसल जब आप रोज एक ही समय में किताबें पढ़ना शुरू करेंगे तो कुछ समय बाद आपका दिमाग खुद उस समय को किताबें पढ़ने के लिए तैयार कर देगा।
पसंद की किताबें
रीडिंग हैबिट्स को डेवलप करने के लिए सबसे सरल तरीका यह है कि आप अपनी पसंद की किताबों को पढ़ना शुरू करें|
एक किताब साथ रखें
यदि आपका समय अधिकतर ट्रेवल में बीतता है तो आप उस समय भी किसी अच्छे किताब की मदद से अपना समय अच्छी तरह बिता सकते हैं|
बुक क्लब
ऐसे किसी ग्रुप से जुड़ें जिनमें आपके पसंद की किताबें शामिल हों, इससे आपको उन किताबों को पढ़ने और अपने ग्रुप में उससे जुड़ी बातों पर चर्चा करने में रूचि बढ़े|
अच्छी लाइब्रेरी
जब भी समय मिले किसी आस-पास के लाइब्रेरी में जा कर अपने पसंद की किताबों को ढूंढें। जिससे आप आसानी से किताबें पढ़ना शुरू कर सकते हैं।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
1, 10, 19, 28..... साइकोलॉजी के अनुसार मूलांक 1 वाले व्यक्ति कैसे होते हैं?