Board Exam में उंगलियों पर कैलकुलेशन कैसे करें?


By Mahima Sharan09, Dec 2024 04:55 PMjagranjosh.com

उंगलियों पर कैसे करें कैलकुलेशन?

एग्जाम में स्पीड बहुत ही अहमियत रखती है। खासकर बात अग मैथ एग्जाम की आ जाए। ज्यादातर बच्चों की समस्या होती है कि उनका आधा से ज्यादा समय कैलकुलेशन में ही निकल जाता है, जिससे कारण कई बार एग्जाम में सवाल भी छूट जाते हैं। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप सभी कैल्कुलेशन को अपनी उंगलियों पर कर सकेंगे-

बेसिक को चेक करें

किसी भी स्किल को बेहतर बनाने के लिए, आपको सबसे पहले यह टेस्ट करना होगा कि क्या आप अपनी बेसिक बातों में पर्याप्त रूप से मजबूत है या नहीं।

25 तक मल्टीप्लिकेशन सीखें

टेबल उबाऊ लग सकती है, लेकिन इससे आपको मिनटों में समस्याओं को हल करने में मदद मिल सकती है। इसलिए सबसे पहले 25 तक के मल्टीप्लिकेशन को अच्छे से याद करें।

अपने दिमाग को हर समय एक्टिव रखें

यह ज़रूरी नहीं है कि आप सिर्फ़ पढ़ाई के दौरान ही कैलकुलेशन का अभ्यास करें। अपने खाली समय में, आप कैलकुलेशन टेबल को याद करके और मानसिक रूप से जोड़-घटाने की कोशिश करके अपने दिमाग का व्यायाम कर सकते हैं।

30 तक सभी क्यूब और स्क्वायर सीखें

30 तक की सभी संख्याओं के क्यूब और स्क्वायर नोट करें। यह आपको जल्दी से कैलकुलेशन करने में मदद करता है।

15 तक के सभी फ्रैक्शन को याद करें

तेज़ी से गणित के सवालों को हल करने के 15 तक के फ्रैक्शन को अच्छे से याद करें। इसकी मदद से आप सवाल को तेजी से हल नहीं कर पाते हैं, तो आप क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन भी बढ़ेंगा।

ये तरीके आपको तेजी से कैलकुलेशन करने में मदद करते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Asia’s Largest Wholesale Spice Market Is Located In Which City?