घर बैठे दिन के 20 -30 मिनट देकर महीने में कमा सकते हैं 20 हजार
By Priyanka Pal
05, Sep 2023 02:38 PM
jagranjosh.com
मिनटो में कमाएं पैसे
यहां जानिए आप कैसे घर बैठे चंद मिनटो में पैसा कमा सकते हैं और इसके लिए आप में किसी स्किल का होना भी जरूरी नहीं है।
यूजर टेस्टिंग
इसमें कोई भी कंपनी अपने यूजर्स ऑपिनियन के जरिए अपनी वेबसाइट पर सुधार का कार्य करती है।
क्या होता इसका प्रोसिस -
अपने यूजर्स का सुझाव जानने के लिए को भी कंपनी एक प्लेटफॉर्म पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करती है और इसी प्लेटफॉर्म का नाम है यूजर टेस्टिंग।
वेबसाइट -
इसी यूजर टेस्टिंग वेबसाइट पर जाकर आपको रजिस्टर कराना होता है, जिसमें जाकर आप फिर अपना फीडबैक कंपनी को शेयर करते हो।
क्या है तरीका ?
जहां आपसे पूछा जाता है कि आपको वेबसाइट कैसी दिखाई दे रही है, यूजर के इसी सवाल के जवाव को पाने का कंपनी आपको पेमेंट देती है।
लाभ -
कंपनी अपने यूजर के सुझावों को अपनाकर अपनी वेबसाइट में सुधार करती है।
स्किल -
इसके लिए किसी भी तरह की कोई स्किल और एजुकेशन की जरूरत नहीं है। इससे कोई भी व्यक्ति पैसे काम सकता है।
योग्यता -
इसमें यूजर को इंग्लिश बोलनी आनी चाहिए क्योंकि जब कंपनी में आप टेस्ट दोगे या अपना सुझाव प्रस्तुत करोगे तो उसके लिए आपको भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया -
यूजर को सबसे पहले यूजर टेस्टिंग की वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करनी होती है।
सैलरी -
प्रैक्टिस टेस्ट को क्वालिफाई करने वाला यूजर इसके लिए योग्य हो जाता है फिर वह घर बैठे अपने कुछ मिनट देकर 20,000 या इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकता है।
How To Become CEO At 30, 7 Easy Tips To A Successful Career!
Read More