बिना एक्सपीरियंस के नहीं मिल रही नौकरी, अपनाएं ये टिप्स
By Priyanka Pal14, Aug 2023 03:35 PMjagranjosh.com
नौकरी -
बिना अनुभव के नौकरी पाना थोड़ा टफ हो सकता है लेकिन इतना भी नहीं आपके अंदर इच्छा हो तो आप इन टिप्स को अपनाकर आसानी से नौकरी पा सकते हैं।
इंटर्नशिप -
आपके पास कोई वर्क एक्पीरियंस नहीं है तो आप अपने क्षेत्र में इंटर्नशिप कर थोड़ा अनुभव ले सकते हैं।
कॉन्टेक्ट बनाएं -
हमेशा ऐसे लोगों से संपर्क बनाकर रखें जो आपको नौकरी के बारे में बताएं।
कम्यूनिकेशन स्किल को सुधारे -
किसी भी जगह जब आप नौकरी के लिए जाते हैं तो वहां आपको इंटरव्यू और कुछ टेस्ट से गुजरना पड़ता है। इंटरव्यू को क्रेक करने के लिए आपकी बोलने की कला ज्यादा निपुण ना हो तो भी ऐसी जरूर होनी चाहिए जिससे आप अपनी बातों को समझा पाएं।
फ्रीलांसिंग -
यहां से भी कुछ कार्यों को कर आप अपना अनुभव बढ़ा सकते हैं। जिसका वर्क एक्सपीरियंस आप अपने रिज्यूमे में लिख सकते हैं।
एंट्री लेवल की नौकरी -
एंट्री लेवल की नौकरियों में आवेदन करके आप अनुभव प्राप्त कर सकते हैं और फिर वहां से ऊपर चढ़ सकते हैं।
रेज्यूमे -
रिज्यूमे में उन्हीं काम को मैंशन करें जिसका आपको एक्सपीरियंस हो बाकी और उसमें खुद की योग्यता को शामिल करें।
आवेदन करें -
नौकरी पाने में निरंतर रहें और अधिक से अधिक आवेदन भेजें। अधिक आवेदन भेजने से आपके पास अधिक अवसर होंगे।
12वीं के बाद गेम डिजाइनिंग के कोर्स में हैं लाखों की कमाई