कैसे मिलता है IIM में एडमिशन, यहां जानिए


By Priyanka Pal23, Dec 2024 05:38 PMjagranjosh.com

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, में एडमिशन लेना का सपना हर कैंडिडेट का होता है। जो भी कैट की तैयारी करते हैं, वे टेस्ट क्लियर कर आईआईएम में एडमिशन पाना चाहते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप इसमें एडमिशन कैसे पा सकते हैं।

कैसे मिलता है IIM में एडमिशन

मैनेजमेंट संस्थान सिर्फ CAT के स्कोर के आधार पर एडमिशन नहीं बल्कि CAT के स्कोर के अलावा, रिटन एग्जाम और इंटरव्यू भी देना पड़ता है।

CAT

अच्छे परसेंटाइल के बाद ही रिटन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

रिटन टेस्ट

सभी मैनेजमेंट वाले संस्थान शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का रिटेन टेस्ट लेते हैं। कुछ नए IIM में शेयर्ड टेस्ट लेते हैं।

इंटरव्यू

पर्सनल इंटरव्यू रिटेन एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होता है। इन तीन स्टेज के बाद वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर एग्रीगेट स्कोर मिलता है।

कट ऑफ

तीनों स्टेज के मार्क्स मिलाकर हर आईआईएम का अपना कट ऑफ स्कोर तैयार किया जाता है।

एडमिशन

अगर एग्रीगेट स्कोर कट ऑफ से ज्यादा है तो कैंडिडेट को आईआईएम में एडमिशन मिल जाता है।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Shruti Hasan’s Impressive Educational Qualifications