ऐसे मिल सकती है सरकारी नौकरी
By Priyanka Pal
29, Aug 2023 05:00 PM
jagranjosh.com
सरकारी नौकरी पाने के टिप्स -
सरकारी नौकरी आपसे बेतोड़ मेहनत के साथ - साथ आपसे कई समय और पैसा भी मांगती है लेकिन यह टिप्स करेंगी आपकी मदद -
एग्जाम पैटर्न समझे -
आपको अगर सरकारी नौकरी चाहिए तो पहले परीक्षा पैटर्न को समझना होगा जिससे आपको आइडिया मिलेगा की एग्जाम में क्वेश्चन कैसे पूछे जाते हैं।
टाइम मैनेमेंट -
एग्जाम की तैयारी के लिए आपको अपने अनमोल समय को स्टडी के साथ मैनेज करने का सलीका आना चाहिए।
प्रीवियस ईयर का पेपर सोल्व करें -
पिछले साल के प्रश्नों को हल करने से आपको परीक्षा के स्तर और सवालों के बारे में ज्ञान मिलता है।
कोचिंग क्लास -
यह आप पर पूरी तरीके से निर्भर करता है कि आप कोचिंग की सहायता से सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं या खुद ही इंटरनेट की मदद से पढ़ लेंगे।
सेल्फ कॉन्फिडेंस -
तैयारी के समय किसी भी एस्पिरेंट्स को बीच में निगेटिव विचार आने लगते हैं जिससे उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस लौ हो जाता है।
नेशनल मुद्दों से अवगत रहें -
आपको देश - दुनिया से रूबरू होने की भी जरूरत होती है आपको पता होना चाहिए देश दुनिया में आखिर चल क्या रहा है।
UP Board Scrutiny Result 2023 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 6 जुलाई को होगा जारी
Read More