मोबाइल की लत बच्चों को बना सकती है बदतमीज, ऐसे छुड़ाएं
By Mahima Sharan11, Dec 2024 07:21 PMjagranjosh.com
बच्चों में फोन की लत
मोबाइल की लत न केवल बच्चों को पढ़ाई में कमजोर बना देती है, बल्कि इससे वे बदतमीज भी हो सकते हैं। ऐसे में बेहद ही जरूरी है कि समय रहते बच्चों के इस लत को छुड़ाया जाएं-
एक अच्छे रोल मॉडल बनें
बच्चों में नकल करने की तीव्र इच्छा होती है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने स्मार्टफोन और इंटरनेट के इस्तेमाल को नियंत्रित करें। जब आप अपने फोन या टैबलेट को घूर रहे हों, तो अपने बच्चे को अनप्लग करने के लिए कहना अच्छा नहीं है।
एप्स मॉनिटरिंग
अपने बच्चे के फोन के इस्तेमाल पर नज़र रखने और उसे सीमित करने के लिए ऐप का इस्तेमाल करें। ऐसे कई ऐप उपलब्ध हैं जो आपके बच्चे के डेटा इस्तेमाल को सीमित कर सकते हैं या दिन के कुछ खास समय तक टेक्स्टिंग और वेब ब्राउज़िंग को सीमित कर सकते हैं।
फोन-मुक्त क्षेत्र बनाएं
घर के एक आम क्षेत्र में स्मार्टफोन या टैबलेट के इस्तेमाल को सीमित करें जहां आप अपने बच्चे की गतिविधि पर नजर रख सकें और ऑनलाइन समय को सीमित कर सकें।
अन्य रुचियों को प्रोत्साहित करें
अपने बच्चे को स्क्रीन से दूर रखें और उसे अन्य शौक और गतिविधियों जैसे कि टीम स्पोर्ट्स, स्काउट्स और स्कूल के बाद के क्लबों से परिचित कराएं। बच्चों को परिवार के साथ समय बिताने के लिए प्रोत्साहित करें।
समस्याओं के बारे में बात करें
स्मार्टफोन का लगातार इस्तेमाल गहरी समस्याओं का संकेत हो सकता है। क्या आपके बच्चे को दूसरों के साथ घुलने-मिलने में परेशानी हो रही है? ऐसे में बच्चों के साथ बैठ कर बात कर और उसने उनकी समस्या के बारे में खुलकर बात करें और समाधान निकालने का प्रयास करें।
डॉक्टर से बात करें
अगर आपको लगे की बच्चों की समस्या बात-चीत से नहीं सॉल्व हो पा रही है, तो डॉक्टर से कांटेक्ट करें।
समय रहते बच्चों से फोन की लत छुड़ाना बेहद ही जरूरी है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
चाणक्य नीति: वे 7 परिस्थितियां जहां बोलता है आपका मौन