छोटी-छोटी बातों पर इमोशनल हो जाता है बच्चा, अपनाएं ये तरीके


By Mahima Sharan05, Dec 2024 01:43 PMjagranjosh.com

इमोशनल बच्चे से कैसे डील करें

हर बच्चा एक दूसरे से अलग होता है। ज्यादातर माता-पिता यह गलती करते हैं, कि वे सभी बच्चों के साथ एक ही जैसा पेश आते हैं। कुछ बच्चे इमोशनल होते हैं और छोटी-छोटी बातों पर गंभीर हो जाते हैं। ऐसे बच्चे बहुत नाजुक होते हैं और उन्हें संभालने का तरीका भी अलग होता है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने इमोशनल बच्चों के साथ डील कर सकते हैं।

प्यार से पेश आए

अगर आपका बच्चा छोटी-छोटी बातों पर भावुक हो जाता है और रोने लगता हैं, तो उनके साथ प्यार से डील करें। ऐसे बच्चों को देखभाल की जरूरत होती है, इसलिए बच्चों को प्यार से चीजें समझने का प्रयास करें।

ज्यादा सख्ती न करें

अगर आपका बच्चा ओवर इमोशनल है, तो उनके साथ ज्यादा सख्ती से पेश न आए। जब बच्चे से कुछ गलती हो जाए तो उनके साथ सख्ती से पेश आने की वजह उनसे प्यार से डील करें।

बच्चे के इमोशनल को समझे

बच्चों के लिए कोई भी फैसला करने से पहले उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करें। उनके प्यार से बात करें और यह समझे कि वे क्या चाहते हैं।

दोस्तों के साथ रिश्ता मजबूत करवाने में मदद करें

बच्चों को इमोशनली मजबूत बनाने के लिए बेहद ही जरूरी है कि उनकी दोस्ती अच्छे लोगों से हो। इसलिए बच्चों को दोस्ती करवाने में मदद करें, क्योंकि अकेले रहने वाले बच्चों का स्वभाव चिड़चिड़ा और भावुक हो जाता है।

बच्चों के साथ समय बिताएं

ओवर इमोशनली बच्चें के साथ समय बिताना बेहद ही जरूरी है। ऐसे बच्चे प्यार के भूखे होते हैं, इसलिए कोशिश करें आप बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताएं और प्यार से डील करें।

इन तरीकों से आप ओवर इमोशनल बच्चों से डील कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

सक्सेसफुल स्टूडेंट कैसे बनें? बड़े काम आएंगे ये टिप्स