बच्चो के मन से ऐसे निकाले परीक्षा का डरPrakhar Pandey


By Prakhar Pandey11, Feb 2023 11:08 AMjagranjosh.com

परीक्षा को लेकर अक्सर बच्चे नर्वस रहते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने बच्चो के मन से कैसे एग्जाम का डर निकाल सकते हैं।

एग्जामस्टूडेंट ‘एग्जाम’ शब्द से काफी डरते है। बचपन से बच्चे अपने दिमाग में परीक्षा के प्रति डर का एक घर बना लेते हैं।

डर से छुटकारा &माँ-बाप अगर बचपन से ही बच्चों के मन से परीक्षा का डर दूर कर, उसे ये समझा दे कि ये सिर्फ एक जीवन का हिस्सा हैं। तो ये डर कभी पनपेगा ही नहीं।

कमियों को सुधारें &अगर बच्चे में कुछ कमी हो तो उसे सुधारने में उसकी मदद करें।

रूटीन में पढ़ाई &बच्चे को बचपन से ही रूटीन पढ़ाई की आदत डलवाए।

ईमानदारी से पढ़ाई &बच्चे को ईमानदारी से पढ़ाई करना और टाइम मैनेजमेंट सीखाएं।

एग्जाम फियर&&बच्चे को एग्जाम फियर से दूर रखने के लिए मोटिवेशनल फिल्में और वीडियोज दिखाएं।

उद्देश्य &बच्चे से पूछकर उसके जीवन का एक उद्देश्य निर्धारित करें।

प्रशंसा &बच्चा जब भी जीवन में कुछ अच्छा करें उसकी प्रशंसा अवश्य करें। इससे वो और बेहतर होगा और उसका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

डेली एक्टिविटी में सहयोग करें &बच्चे को उसके होमवर्क और उसके रोज के काम में सहयोग करें।

Thank You For Watching

बैंक परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी, ये टिप्स आएंगे काम