समझ नहीं आती बच्चों की लिखावट? ऐसे सुधारें हैंडराइटिंग


By Mahima Sharan09, Jun 2024 09:21 AMjagranjosh.com

बच्चों की राइटिंग

बचपन में ज्यादातर बच्चों की लिखावट खराब देखी जाती है। कई बच्चों की लिखावट समय के साथ सुधरने लगती है, जबकि कुछ बच्चों की लिखावट बड़े होने के साथ बिगड़ने लगती है। बच्चों की राइटिंग सुधारने के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं।

धीरे-धीरे लिखने को कहें

जल्दबाजी की वजह से लिखावट खराब हो जाती है और कई बार बहुत गंदी भी दिखती है।  ऐसे में बच्चे को धीरे-धीरे लिखना शुरू करने को कहें।  इससे लिखावट सुधरेगी आप चाहें तो बच्चे की निगरानी के लिए पास में भी बैठ सकते हैं।

पेंसिल पर दबाव कम करें

अक्सर बच्चे पेंसिल को इतने दबाव से पकड़ते हैं कि उनके लिए लिखना, मोड़ना और कागज पर लाइन बनाना मुश्किल हो जाता है। अगर पेंसिल पर दबाव कम किया जाए तो बच्चों के लिए लिखना आसान होगा और शब्दों को कागज़ पर उतारना भी आसान होगा।

खेलते-खेलते सीखना

कोई भी काम जिसमें बच्चा पेंसिल का इस्तेमाल करता है, उसकी लिखावट सुधारने में मदद करता है। आप खेलते-खेलते भी बच्चे की लिखावट सुधार सकते हैं। उसे किसी पन्ने पर उकेरने के लिए कुछ दें या फिर उससे चित्र भी बनवा सकते हैं।

स्पेस देकर लिखना  

कई बार बच्चे की लिखावट इतनी खराब नहीं होती जितनी दिखती है। बस स्पेस देकर लिखने की जरूरत होती है। बच्चे को शब्दों के बीच एक उंगली की जगह देकर लिखने को कहें। इससे लिखावट खुली, साफ और पहले से बेहतर दिखाई देती है।

गलतियां

गलतियों को लक्षित करना - बच्चे को रोजाना 10 या 20 पन्ने लिखवाने से ही लिखावट नहीं सुधरेगी, बल्कि जिस समस्या में बच्चा लिखने में गलती करता है या जिस कारण से वह खराब लिख रहा है, उसे लक्षित करके और उस समस्या को ठीक करके ही लिखावट को सुधारा जा सकता है।

इन टिप्स की मदद से आप अपने बच्चों को राइटिंग सुधार सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

मान लेंगे अदाणी की ये बातें, सफल होने से कोई नहीं पाएगा रोक