कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
By Arbaaj
2023-03-05, 16:10 IST
jagranjosh.com
सफल करियर
एक सफल करियर में कम्युनिकेशन स्किल की अहम भूमिका होती हैं ये एक ऐसी स्किल है जो हर क्षेत्र में काम आती हैं।
सक्सेसफुल करियर
कम्युनिकेशन स्किल बातचीत करने और अपनी भावना को व्यक्त करने की एक कला है। आइए जानते हैं कि कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर कैसे कर सकते हैं।
दूसरों की बातें
कम्युनिकेशन स्किल को अच्छी करने के लिए जरूरी हैं कि आप जब भी किसी से बातें करें तो दूसरे व्यक्ति की बात को ध्यान से सुनें।
बॉडी लैंग्वेज
किसी से भी बात करने से पहले लोग किसी को भी उसके बॉडी लैंग्वेज से पता लगता हैं इसलिए बेहतर कम्युनिकेशन स्किल के लिए बॉडी लैंग्वेज काफी जरूरी होती हैं।
प्वाइंट टू प्वाइंट
किसी से भी बातें तो बातों के घुमाए न बल्कि अपनी बात को प्वाइंट टू प्वाइंट में रखें।
सही शब्द
अच्छी कम्युनिकेशन स्किल का अर्थ होता हैं कि आप बात करते समय सही और सटीक शब्दों का ही प्रयोग करें।
आई कांटेक्ट
यह ध्यान रखें कि आप जब भी किसी से बात करें तो सामने वाले से आई कांटेक्ट बनाये रखें।
कॉंफिडेंट
कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर बनाना के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं कि किसी से बात करते समय कॉफिडेंट रहना जरूरी होता है।
क्या है गिफ्ट सिटी? जहां खुलने जा रहा है डीकिन यूनिवर्सिटी कैम्पस?
Read More