By Priyanka Pal27, Feb 2025 06:33 PMjagranjosh.com
1 दिन में हैंडराइटिंग कैसे सुधारें
हैंडराइटिंग सुधारने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं, लेकिन अगर आप थोड़ी प्रैक्टिस करें तो इसे सुधारा जा सकता है। आगे जानिए हैंडराइटिंग सुधारने के मजेदार टिप्स के बारे में।
रोजाना प्रैक्टिस
कोई ऐसी बुक चुनें जिस पर अक्षर लिखे हों उनपर लिखकर आप हैंडराइटिंग को सुधार सकते हैं। प्रैक्टिस के जरिए आप अपनी राइटिंग को सही ढंग से सुधार सकते हैं।
सही पेन
अगर आपकी हैंडराइटिंग हद से ज्यादा खराब है तो आप पहले पेन से नहीं पेन्सिल से लिखना शुरू कर सकते हैं। ताकि आपके अक्षरों में सुंदरती दिख सके।
स्लो लिखना
राइटिंग को सुधारने के लिए आप स्लो लिखना शुरू करें, जिससे टेढ़े - मेढ़े अक्षरों से आसानी से बचा जा सके। स्लो लिखने से अक्षरों को साफ - सुथरा लिखने का तरीका आपको समझने में आसानी हो जाती है।
राइटिंग बुक
राइटिंग सुधारने के लिए राइटिंग बुक बड़े काम आ सकती है। इसके जरिए आप लिखे हुए शब्दों के ऊपर लिखकर अपनी राइटिंग को सुधारने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
लाइन वाली बुक
खराब राइटिंग वाले लोगों को प्लेन पेपर पर लिखने से बचना चाहिए। इसके लिए आप हमेशा लाइन वाली कॉपी पर ही लिखना शुरू करें।
10 मिनट प्रैक्टिस
जैसे बॉडी के लिए एक्सरसाइज जरूरी है, वैसे ही हैंडराइटिंग सुधारने के लिए भी अभ्यास जरूरी है। रोजाना 10 मिनट निकालकर आप अपनी राइटिंग लिखने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।