बच्चों की गंदी हैंडराइटिंग से हैं परेशान? इन 5 टिप्स से सुधरेगी
By Mahima Sharan26, Jul 2023 12:33 PMjagranjosh.com
गंदी राइटिंग
डिजिटलाइजेशन के दौर में सबसे ज्यादा बदलाव बच्चों के साथ देखा गया है, इसका असर उनके हैंडराइटिंग पर भी देखने को मिला है बच्चों की लिखावट दिन व दिन खराब होती जा रही है।
टिप्स
ज्यादातर माता-पिता और टीचर्स बच्चों की गंदी हैंडराइटिंग को लेकर बहुत परेशान है ऐसे में यहां कुछ टिप्स दिए गए है जो बच्चों की लिखावट सुधारने में मदद करेंगे।
प्रैक्टिस
हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं प्रैक्टिस मेक मैन परफेक्ट इसलिए अगर आप बच्चों की लिखावट सुधारना चाहते हैं, तो रोज उन्हें हैंडराइटिंग प्रैक्टिस करने के लिए दें इससे भी बदलाव देखने को मिलेगा।
सही टूल का इस्तेमाल
ये बेहद दी जरूरी है कि बच्चे जिस पेंसिल से लिख रहे हैं, वे उसके साथ कंफर्टेबल हो इसलिए पेंसिन चुनते वक्त उनके हाथों के साइज और ग्रिप का ध्यान रखें साथ ही देखें की वे कहा पर बैठ कर लिख रहे हैं।
ग्रिप
सबसे पहले ही सुनिश्चित करें की पेंसिल स्लिपरी न हो और उनके हाथों के ग्रिप में आसानी से पकड़ आए इसलिए टूल खरीदते वक्त पेरेंट्स को इन बातों का ख्याल रखना जरूरी है।
स्टडी प्लेस
इस बात को सुनिश्चित करना बेहद ही जरूरी है बच्चा कहा पर बैठ कर पढ़ाई कर रहा है अगर वे बिस्तर या कहीं सामान्य जगह पर बैठ कर लिख रहा है तो निसंदेह उनकी राइटिंग खराब होगी इसलिए टेबल-चेयर जरूरी है।
शब्दों पर ध्यान दें
ज्यादातर बच्चे जल्दी कार्य पूरा करने के लिए जैसे-तैसे लिख कर आगे बढ़ जाते है ऐसे में पेरेंट्स को ध्यान देने की जरूरत है कि बच्चे सभी शब्दों को ध्यान से और सुंदर लिखें।