बच्चों में फिजूलखर्ची की आदत को कैसे सुधारें?


By Mahima Sharan22, Oct 2024 10:00 AMjagranjosh.com

फिजूलखर्ची की आदत

फाइनेंशियल मैनेजमेंट को लेकर बच्चे बेहद ही नादान और नासमझ होते हैं। बच्चे चीजों से बहुत जल्द आकर्षित हो जाते हैं और जब वे कोई नई चीज या अपने दोस्त के पास कोई गैजेट्स देखते हैं, तो वे उन्हें खरीदने के लिए जिद करने लगते हैं। बच्चे तो नादान होते हैं, उन्हें फिजूलखर्ची के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं है। ऐसे में यह पेरेंट्स की जिम्मेदारी है कि बच्चों को सही-गलत का ज्ञान दें। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से आप बच्चों में फिजूलखर्ची की आदत को सुधार सकते हैं।

बजट सेट करें

बच्चों में फिजूलखर्ची की आदत को रोकने का सबसे बेस्ट तरीका है उनके लिए एक बजट सेट करना। बच्चों को हर महीने पॉकेट मनी दें और उन्हें उन पैसे को सही तरीके से मैनेज करना सिखाएं शुरुआत में बच्चों को थोड़ी समस्या आएगी, लेकिन बाद में वे पैसों को सही से खर्च करना शुरू कर देंगे। पैसे देते समय बच्चों को यह भी कहे आपको अपने सभी जरूरी वस्तुएं इन्हीं से मैनेज करना है।

घर के खर्चों में शामिल करें

बच्चों को बचपन से ही पैसे की वैल्यू करना और उसे मैनेज करना सीखाएं। इसके लिए आप उन्हें घर के बजट डिस्कशन का हिस्सा बनाएं। बच्चों को सिखाएं कैसे बिल की पेमेंट करनी है और सेविंग किस तरह से फ्यूचर प्लानिंग और टूर में मदद करती है। अगर बच्चा किसी महंगी चीज की डिमांड करता है, तो उन्हें अपने पॉकेट मनी का एक हिस्सा शेव कर के उसे खरीदने के लिए प्रोत्साहित करें।

रोल मॉडल बनें

बच्चे दूसरों को देखकर ही सीखते हैं खासकर अपने माता-पिता। अगर आप अपने बच्चों को पैसे की वैल्यू करना सिखाना चाहते हैं, तो उनके सामने पहले खुद पैसों की कदर करें। बच्चे आपकी बातों से ज्यादा आपके व्यवहार से प्रभावित होते हैं। ऐसे में अगर आप बच्चों के सामने स्मार्ट फाइनेंशियल डिशीजन नहीं लेते तो वे भी नहीं सीखेंगे। अगर आप बच्चों के सामने महंगी चीजें खरीदते हैं, तो बच्चे भी वहीं सीखेंगे।

बजट गेम खेलें

बच्चों को खेलना बहुत पसंद होता है और इसी दौरान वे कई बार जिंदगी के महत्वपूर्ण पाठ सीख लेते हैं। बच्चों को फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने के लिए खेल एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके लिए आप मोनोपोली या बिजनेस गेम खेल सकते हैं। इसके अवाला कई सारे ऑनलाइन गेम में उपलब्ध है, जो फाइनेंशियल मैनेजमेंट का ज्ञान देते हैं।

इन तरीकों की मदद से आप अपने बच्चों को फाइनेंशियल मैनेजमेंट करना सिखा सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ   

बॉस को करना है खुश, तो करें ये 5 काम