बिना नीट मेडिकल फील्ड में शानदार करियर कैसे बनाएं?
By Mahima Sharan03, Apr 2025 03:18 PMjagranjosh.com
मेडिकल फील्ड
हर साल लाखों की तादाद में छात्र नीट परीक्षा के लिए रजिस्टर कर पाते हैं, लेकिन भारी कम्पटीशन के कारण केवल कुछ ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं और एमबीबीएस में पढ़ाई करते हैं। वहीं, कुछ छात्रों को हार का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप मेडिकल सेक्टर में करियर नहीं बना सकते हैं। कुछ ऐसे भी कोर्स है जिसकी मदद से आप नीट के बिना भी एक शानदार करियर बना सकते हैं। आइए इन कोर्सों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
फार्मेसी ग्रेजुएट (बी.फार्मा)
अगर आपको दवाइयों के बारे में जानकारी है, तो आप इस सेक्टर में अच्छा कर सकते हैं। एक फार्मासिस्ट का काम डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाइयों को मरीजों को देना और उसके इस्तेमाल के बारे में लोगों को समझाना है। इन लोगों को दवाइयों की अच्छी समझ होती है, वे जानते है कि दवाइयों को कैसे रिस्टोर करना है और उनसे रिएक्शन के बारे में समझते हैं। नौकरी के साथ-साथ आप चाहें तो अपना खुद का बिजनेस भी खोल सकते हैं।
साइकोलॉजिस्ट
बढ़ते तनाव के साथ-साथ लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है, जिसके कारण उन्हें किसी एक्सपर्ट साइकोलॉजिस्ट की मदद पड़ती है। एक साइकोलॉजिस्ट का अपने मरीजों की समस्याओं को समझना और उनके हित में समाधान निकालना है। वे लंबी बात-चीत की मदद से सामने वाले के दिमाग को पढ़ते हैं। बड़े से बड़े अस्पतालों में एक अच्छे साइकोलॉजिस्ट की जरूरत है।
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी
बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी एक चार साल का ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है, जो विभिन्न एप्लीकेशन के लिए जीवित जीवों और ऑर्गनिज्म पर स्टडी करते हैं। इसमें बायोलॉजी, केमेस्ट्री, जेनरेटिक और इंजीनियरिंग के सिद्धांतों शामिल होते हैं।
बीएससी नर्सिंग
नर्स के काम से तो हम सभी वाकिफ है। एक हेल्थ केयर डिपार्टमेंट में नर्स का काम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। ये लोग डॉक्टरों को असिस्ट करने से साथ-साथ मरीजों का ख्याल भी रखते हैं।
नीट के बिना ये सेक्टर आपका भविष्य संवार सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ