घर बैठे इन 10 टिप्स से बच्चों को बनाए चमकता सितारा


By Mahima Sharan25, Sep 2023 11:13 AMjagranjosh.com

म्यूजियम और एग्जीबिशन में जाएं

म्यूजियम और एग्जीबिशन में जाने से बच्चों को प्रैक्टिकली सीखने का मौका मिलता है। वे उन चीजों को घर पर बनाने का प्रयास करेंगे।

STEM एक्टिविटी को अपनाएं

साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स की एक्टिविटीज पैटर्न को अपनाएं। इससे बच्चों में इनोवेशन और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स विकसित होंगे।

प्रोजेक्ट्स और होमवर्क में मदद करें

बच्चों को प्रोजेक्ट बनाने के दौरान पूरी फ्रीडम दें इससे वे अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत होंगे साथ ही रिसर्च स्किल बढ़ेगा, लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्हें मार्गदर्शन दें।

लर्निंग गोल सेट करें

अपने बच्चों के लिए लर्निंग गोल सेट करें और उसे अचीव करने के लिए मोटिवेट करें। ऐसा करने से उनके अंदर उपलब्धियां हासिल करने की भावना बढ़ेगी।

आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा दें

बच्चों में आलोचनात्मक सोच विकसित करें। इससे उन्हें वर्तमान और नैतिक घटनाओं पर क्रिटिकल थिंकिंग का मौका मिलेगा।

एजुकेशनल ऐप्स को एक्सप्लोर करें

बच्चे पढ़ाई से बहुत ही जल्दी बोर होने लगते हैं इसलिए उनके पढ़ाई को आकर्षक और मजेदार बनाने के लिए एजुकेशनल ऐप्स का इस्तेमाल करें।

रीडिंग रूटीन बनाएं

बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करना बेहद ही जरूरी है। इससे उनकी शब्दावली और कल्पनाशीलता मजबूत होती है जिससे कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होती हैं।

डिबेट कॉम्पिटिशन

बच्चों को प्रोत्साहित करें कि वे डिबेट कॉम्पिटिशन में भाग लें। इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और लोगों के बीच आसानी से अपनी बात रखने में सक्षम बनेंगे।

एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज

सभी बच्चों में कुछ हिडन टैलेंट होती है। इसलिए उन्हें केवल किताबी किड़ा नहीं बनने दें स्पोर्ट्स, म्यूजिक या क्लब जैसी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज का हिस्सा बन कर अपने हुनर को निखारने का मौका दें।

ये 8 आदतें बताती हैं कि आप खुद के लिए हो रहे हैं टॉक्सिक