बच्चों को बनाना है बुद्धिमान? ऐसे आए उनसे पेश


By Mahima Sharan24, Oct 2024 04:47 PMjagranjosh.com

बुद्धिमान बच्चे

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे तेज और बुद्धिमान बनें, लेकिन उनके लिए बचपन से ही नीव डालना जरूरी है। यहां कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बताया गया है, जो बच्चों को तेज बनने में मदद करती हैं।

किताब पढ़ना

बच्चों को बुद्धिमान बनाने में किताब बहुत अहम किरदार निभाती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा भी पढ़े, तो पहले उनके अंदर किताब पढ़ने की आदत डालें और ऐसा तब होगा जब बच्चे घर के बड़े को किताब पढ़ते हुए देखेंगे। बच्चों के सामने फोन स्क्रॉल करने से बेहतर ही किताब पढ़े, ताकि वे आपकी नकल कर सके।

खेलना

बच्चों के मानसिक विकास के लिए खेल भी बहुत जरूरी है। अगर आप अपने बच्चे को तेज और बुद्धिमान बनाना चाहते हैं, तो कुछ समय उनके साथ खेलने के लिए जरूरी निकाले। बच्चे के साथ ऐसे खेल खेलें, जिससे उनका मानसिक विकास तेजी से हो सकें।

क्रिएटिव एक्टिविटी

केवल किताबी ज्ञान से ही बच्चे तेज नहीं बनेंगे, बच्चों को तेज बनाने के लिए कुछ अन्य क्रिएटिव एक्टिविटी भी जरूरी है, जैसे की सिंगिग, डांसिंग, ड्राइंग आदि। इन एक्टिविटी से बच्चों का हुनर निखर कर आता है।

जिज्ञासा

बच्चों के दिमाग में कई तरह के सवाल चलते रहते हैं। वे हर नई चीज को जानने का कोशिश करते हैं और सवाल भी करते हैं। ऐसे में बच्चों को चुप करने की बजाय उसका मनोबल बढ़ाए और उनको और सवाल पुछने के लिए प्रोत्साहित करें।

बातचीत करें

समय के साथ बच्चे अपनी बातें माता-पिता से शेयर करना बंद करने लगते हैं। ऐसे में बच्चों के साथ बात करने के लिए समय निकाले उनसे पूछे कि वे क्या चाहते हैं, उनके गोल क्या है और इसमें उनकी कैसे सहायता कर सकते हैं।

बच्चों को बुद्धिमान बनाने के लिए इन चीजों को सुधारना बेहद ही जरूरी है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

6 Best Workplace Practices For A Successful Career