Freshers Party में कैसे जमाएं इम्प्रेशन? जानें


By Mahima Sharan30, Oct 2023 06:59 AMjagranjosh.com

एडमिशन

कई कॉलेजों में सत्र शुरू हो चुका है और कुछ में शुरू होने वाला है प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को पढ़ाई शुरू होते ही फ्रेशर्स पार्टी देने की परंपरा है।

फ्रेशर्स पार्टी

अधिकतर कॉलेजों में इसका आयोजन किया जाता है। संगठन का स्तर अलग हो सकता है लेकिन लगभग सभी कॉलेजों में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया जाता है।

एक दूसरे से मिलन

ये पार्टी एक बहाना है जिसके जरिए जूनियर और सीनियर एक-दूसरे को जानते हैं। इसे एक अवसर के रूप में भी देखा जा सकता है, जिसका फायदा उठाकर आप कॉलेज में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

जरूरी

कुछ छात्र फ्रेशर्स पार्टी को अनावश्यक मानते हैं और उसमें भाग नहीं लेते। ऐसा बिल्कुल न करें और पार्टी का हिस्सा जरूर बनें। इसे एक अवसर के रूप में देखें ताकि आपको पता चल सके कि जहां आपने दाखिला लिया है।

पहले से तैयार

फ्रेशर्स पार्टी के लिए पहले से तैयारी करें इस दिन क्या पहनना है, पार्टी की थीम क्या है, उस थीम से मेल खाने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत है, इसकी पहले से ही व्यवस्था कर लें।

इंप्रेशन

इसे पहली छाप के रूप में देखें। इस दिन आप किस तरह के कपड़े पहनते हैं, किस तरह का मेकअप और हेयरस्टाइल बनाते हैं और किस तरह के भाषण आदि की तैयारी करते हैं, इससे आपकी पहली छाप बनती है।

पर्सनैलिटी

यकीन मानिए इस दिन आप अपनी पर्सनैलिटी के कई रंग दिखा सकते हैं, जो आपको बाद में आसानी से दिखाने को नहीं मिलेंगे।

संतुलन बनाए रखना

हो सके तो अपने कॉलेज, टीचर्स और सीनियर्स के बारे में कुछ जानकारी इकट्ठा करें और अगर उनके बारे में बात करने का मौका मिले तो सकारात्मक बात जरूर करें।

इन बातों का ध्यान रखें

किसी से बात करनी हो, डांस करना हो, किसी की तारीफ करनी हो या किसी से कुछ पूछना या कहना हो, अपने लहजे का खास ख्याल रखें। बहुत शांत न रहें और अति उत्साहित न हों। अपनी सीमा के भीतर व्यवहार करें और मुख्य रूप से संतुलित रहें।

बुद्धिमान महिलाओं में होती हैं ये 10 आदतें