Board Exam के लिए Geography की तैयारी कैसे करें?
By Mahima Sharan
10, Dec 2024 02:22 PM
jagranjosh.com
कोर्स को समझें
सुनिश्चित करें कि आप कोर्स को विस्तार से समझें, खासकर क्लाइमेट, नदी, एग्रीकल्चर, , इंडस्ट्री और जनसंख्या जैसे प्रमुख क्षेत्रों को।
हर चैप्टर को समझे
हर चैप्टर और कॉन्सेप्ट को समझने का प्रयास करें। चैप्टर पढ़ते वक्त हम छोटी-छोटी बारीकियों पर ध्यान दें। किसी भी चैप्टर को स्किप करने की भूल न करें।
मैप का अभ्यास करें
ज्योग्राफी के लिए मैप की जानकारी रखना बेहद ही जरूरी है। इसलिए जितना हो सके मैप प्रैक्टिस करें। इसके लिए आप एटलस की की मदद ले सकते हैं।
पिछले पेपर हल करें
किसी भी एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए यह बेहद ही जरूरी है कि आपको एग्जाम की समझ हो। इसके लिए आप पिछले 5 साल की क्वेश्चन पेपर कर सकते हैं।
माइंड मैप बनाएं
सीखने में मदद के लिए माइंड मैप बनाएं। ऐसा करने से आप समझ पाएंगे कि आपको कितनी तैयारी करनी है।
फ़्लैश कार्ड का उपयोग करें
सीखने में मदद के लिए फ्लैश कार्ड का उपयोग करें। ऐसा करने से आप कॉन्सेप्ट को लंबे समय तक याद रख सकते हैं।
इन टिप्स की मदद से आप भी ज्योग्राफी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Top 7 Quick Tips For A Successful Internship Search
Read More