Tips and Advice: HR के साथ अपनी सैलरी की बात कैसे करें, जानें
By Arbaaj
2023-03-06, 15:18 IST
jagranjosh.com
सैलरी
एचआर के सामने सैलरी को लेकर अक्सर लोग सही से अपनी बातों को नहीं रख पाते हैं चलिए जानते है कि सैलरी की बात करते समय किन बातों का ध्यान रखें।
एचआर
आप जब भी किसी भी कंपनी को जॉइन करते हैं तो आपकी सैलरी को लेकर जो भी बातों होती हैं वो एचआर के साथ ही होती हैं।
प्रोफेशनली
एचआर से सैलरी की बात करते समय बिल्कुल प्रोफेशनली तरीके से बात करें और अपनी बात को सटीक से रखें।
कॉन्फिडेंस
कई बार लोग एचआर से सैलरी की करते वक्त घबराते हैं जिससे नेगेटिव प्रभाव पड़ता है इसलिए बात करते समय कॉन्फिडेंस में रहें।
अनुभव
अपने अनुभव के बारे में बताएं कि आपको किस कार्य में विशेषता हासिल हैं इससे आपकी सैलरी पर काफी प्रभाव पड़ता हैं।
पिछली सैलरी
आप जिस भी पुरानी कंपनी में थे उस कंपनी और सैलरी के बारे में एचआर को बताए ताकि पिछली सैलरी इस ज्यादा पैकेज मिल सके।
जल्दबाजी
एचआर से सैलरी को लेकर कोई भी जल्दबाजी में कदम न उठाए अगर कुछ समझ न आए तो 1-2 दिन का समय लें।
CBSE Class 12 Physics Exam Review 2023 : Check All Details Here
Read More