मैथ्स का भूत इन सिंपल टिप्स से होगा दूर
By Priyanka Pal
19, Aug 2023 05:15 PM
jagranjosh.com
मैथ्स
अगर आप इन तरीकों को अपनाएंगे, तो आपका मैथ्स से डर धीरे-धीरे कम होगा और आप इस विषय में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
समझना
समस्या का हल ढूंढने से पहले, आपको समझना होगा कि कौन सा चैप्टर आपको समझ में नहीं आता।
प्रोग्रेस -
जब भी मैथ्स के सम सॉल्ब करने बैठते हैं तो आसान टॉपिक से शुरुआत करें फिर टफ टॉपिक पर जाएं।
प्रैक्टिस -
जितना संभव हो सके उत्तर का अभ्यास करें अधिक अभ्यास से विषय में आत्म-विश्वास बढ़ेगा।
ग्रुप स्टडी -
अगर किसी चैप्टर में परेशानी हो, तो उसे अपने दोस्तों के साथ या टीचर से समझें।
ऑनलाइन प्रैक्टिस -
आजकल इंटरनेट पर कई मैथ्स से संबंधित वीडियो और ट्यूटोरियल्स उपलब्ध हैं जो विषय को समझाने में मदद कर सकते हैं।
रूगलर प्रैक्टिस -
अगर आप हर दिन थोड़ी-थोड़ी मैथ्स का अभ्यास करेंगे, तो डर कम होगा और समझने की क्षमता में वृद्धि होगी।
पॉजिटिव थिंक -
अगर आप सोचते हैं कि मैथ्स कठिन है, तो यह वास्तव में कठिन हो जाएगा अपनी मानसिकता को सकारात्मक बनाएं।
हेल्प करें
अगर आपको जरूरत पड़े, तो ट्यूटर की हेल्प लें, वे आप पर विशेष ध्यान देंगे और आपकी प्रॉब्लम पर काम करेंगे।
बीटेक की पढ़ाई करना चाहते हैं तो ये टॉप कॉलेज हैं बेस्ट
Read More