Parenting Tips: बच्चे को स्कूल जाने के लिए कैसे मनाएं? जानें
By Priyanka Pal05, Sep 2023 11:39 AMjagranjosh.com
स्कूल न जाने के बहाने -
बच्चे अक्सर स्कूल न जाने के लिए की बहाने बनाते हैं आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह और उन्हें मनाकर स्कूल भेजने की टिप्स के बारे में।
बच्चे को समझाएं -
बच्चे को स्कूल और शिक्षा के महत्व के बारे में बताएं और स्कूल जाने के लिए उन्हें जरूरी बातों पर जोर देकर समझाएं जैसे -कि नए दोस्त बनाना और नई चीजें सीखना।
रूटीन बनाएं -
अच्छा दिनचर्या तैयार करने से बच्चों को स्कूल जाने में आराम महसूस होता है।
स्कूल से संबंधित चीजें -
बच्चों के लिए अगर आकर्षक स्टेशनरी या स्कूल बैग खरीदे जाएं तो वह एक्साइटिड होकर स्कूल जा सकते हैं।
टीचर -
माता - पिता का फर्ज मात्र बच्चे को स्कूल भेजना ही नहीं होना चाहिए बल्कि शिक्षक से संपर्क करें ताकि वह भी बच्चे को स्कूल में अच्छा महसूस करा सकें।
स्कूल में मिलने जाएं -
अगर पेरेंट्स बच्चे से स्कूल मिलने हर हफ्ते या PTM मीटिंग के दौरान जाकर उन्हें महत्व दें और उन्हें समझने का प्रयास करें।
डर को समझें -
अगर बच्चा स्कूल जाने में डर रहा है, तो उसके भय को समझने का प्रयास करें ऐसी बातों को बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
दोस्त -
बच्चे से उसके दोस्तों के बारे में जानें और साथ ही यह भी जानने का प्रयास करें कि उसे अपने दोस्तों की कौन सी आदत अच्छी लगती है।
उत्साह बनाएं -
कई बार बच्चा स्कूल टेस्ट के डर से पेट दर्द का बहाना बनाते हैं तो ऐसे में उन्हें प्रोत्साहित करने वाली बाते करें।
Top 10 Daily Habits That Can Increase Your Productivity!