विंटर वेकेशन में ऐसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी?
By Mahima Sharan15, Dec 2023 03:20 PMjagranjosh.com
ठंडियों कि छुट्टी
लगभग सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियाँ या तो हो चुकी हैं या होने वाली हैं। अधिकांश स्कूल दिसंबर के अंत में बंद हो जाते हैं और जनवरी में खुलते हैं। ये नियम अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होते हैं, लेकिन मोटे तौर पर कहें तो सर्दियों की छुट्टियां हर जगह होती हैं।
पढ़ाई के लिए बेस्ट समय
इस समय का सबसे अच्छा उपयोग बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए किया जा सकता है। दरअसल, यही वह समय होता है जब आपको स्कूल नहीं जाना होता है। ऐसे में इसके लिए की गई तैयारी और रास्ते में लगने वाला समय दोनों बच जाता है।
अग्रिम योजना
यह समय एक अवसर है जिसे आपका जरूर उपयोग करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहला कदम है कि आप अभी से अपनी छुट्टियों की योजना बना लें। आप किस दिन क्या पढ़ेंगे, किस विषय को ज्यादा समय देंगे और किस विषय का रिवीजन पूरा करेंगे आदि। अगर प्लानिंग नहीं होगी तो आधा समय बर्बाद हो जाएगा।
इस कार्य के लिए सर्वोत्तम समय है
पाठ्यक्रम को देखें और उसमें से अधिक महत्व वाले विषयों को अलग करें। अगर इनमें से कोई टॉपिक किसी कारणवश छूट गया है तो इस समय उस पर ध्यान दें। कुल मिलाकर यदि किसी विषय में कोई समस्या है या कोई विषय अधिक अभ्यास की मांग करता है तो उसे इस समय पूरा कर लें।
संशोधित करें और परीक्षण करें
इस समय का उपयोग रिवीजन के लिए करें। कुछ हिस्से ऐसे होंगे जो पूरी तरह से कंप्लीट होंगे, उन्हें अच्छे से रिवाइज कर लें। रिवीजन के बाद उन्हें एक टेस्ट दें ताकि आपको पता चले कि आप किस क्षेत्र में गलतियां कर रहे हैं या कहां अधिक काम करने की जरूरत है। आप इस समय उस सप्ताह क्षेत्र पर काम कर सकते हैं।
सिलेबस देखो
किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय विषयों का सिलेबस अवश्य जांच लेना चाहिए। इससे रिवीजन करते समय कोई भी टॉपिक नहीं छूटेगा. कई बार पढ़ाई के दौरान कुछ टॉपिक छूट जाते हैं, अगर सिलेबस को सामने रखा जाए तो ऐसी स्थिति नहीं आएगी। आप सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का सिलेबस cbse.gov.in पर देख सकते हैं।
सर्दियों में पढ़ाई कैसे करें?
मौसम बदलने पर खांसी, जुकाम, बुखार, सिरदर्द और पेट दर्द आम बात है। लेकिन परीक्षाओं के दौरान खुद को ऐसी मौसमी बीमारियों से बचाना जरूरी है। सर्दियों में बाहर पढ़ाई न करें। अपने अध्ययन कक्ष में एक मेज और कुर्सी रखें और वहीं पढ़ाई करें। इससे दिनचर्या भी बेहतर होगी और ठंड से भी बचाव होगा। सर्दी के मौसम में धूप में बैठकर पढ़ाई करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
सर्दियों में छात्रों का आहार कैसा होना चाहिए?
कई शहरों में तापमान 5-6 डिग्री तक पहुंच गया है। सर्दी शुरू होते ही लोगों खासकर बच्चों का खान-पान बदल जाता है। इस मौसम में तले हुए खाद्य पदार्थ, भरवां पराठे, चाट आदि बहुत पसंद किये जाते हैं। लेकिन परीक्षा से पहले अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए अपनी डाइट पर भी ध्यान देना जरूरी है। इससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और आप मन लगाकर पढ़ाई कर पाएंगे।
कोई भी फैसला लेने से पहले जरूर जान लें सद्गुरु का ये जवाब