बिना कोचिंग के ऐसे करें जीपैट एग्जाम की तैयारी


By Arbaaj26, Feb 2023 05:06 PMjagranjosh.com

जीपैट

एम.फार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए जीपैट का एग्जाम होता हैं। ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट( जीपैट) एक राष्ट्रीय स्तर का प्रवेश परीक्षा हैं।

एम.फार्मा

जीपैट की प्रवेश परीक्षाएं वो उम्मीदवार देते हैं जिनको एम.फार्मा के प्रोग्राम में एडमिशन लेना होता हैं।

एग्जाम

ग्रैजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट एम.फार्मा के लिए प्रवेश परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित करता हैं जिसकी समय-सीमा 3 घंटे की होती हैं।

पैटर्न

ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिटयूड टेस्ट यानी जीपैट की प्रवेश परीक्षा में कुल 125 सवाल आते हैं जो की 500 मार्क्स के होते हैं।

एमसीक्यू

जीपैट की एंट्रेंस एग्जाम में सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप के होते हैं लेकिन अगर आपने किसी सवाल का गलत जवाब लिखा तो उस सवाल के लिए आपके कुल पांच नंबर कटेंगे।

वैधता

आपने जिस भी साल जीपैट की परीक्षा क्लियर की होगी, उससे तीन सालों तक आपका जीपैट एग्जाम का स्कोर वैध रहेगा।

कैसे करें तैयारी

किसी भी परीक्षा को क्लियर करने के लिए अहम होता हैं कि आपके पास सही रणनीति हो, इसलिए एग्जाम को लेकर रणनीति बनाएं और उसे फॉलो करें।

टिप्स

जीपैट की प्रवेश परीक्षा में अमीनो एसिड , ड्रग्स, और न्यूमेरिकल से जुड़े सभी प्रश्नों की ढंग से पढ़ाई करें।

ICSI कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल का 2022 सत्र का रिजल्ट जारी, यूं करें डाउनलोड