By Priyanka Pal07, Aug 2024 03:42 PMjagranjosh.com
जिम्मेदार बनेंगे बच्चे
दुनियाभर में यही माना जाता है कि घर संभालने की जिम्मेदारी महिलाओं की है। जब कि ऐसी मानसिकता नहीं होनी चाहिए, अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चे जिम्मेदार बने तो इसके लिए उसके बचपन से छोटे कामों से शुरूआत करें।
1. काम का सही बंटवारा
किराने की लिस्ट, यूटिलिटी बिल, डॉक्टर के अपॉइंटमेंट से बच्चों का स्कूल वर्क तक सारे काम बच्चा नहीं कर सकता। लेकिन इनमें से कई छोटे काम ऐसे निकालें जिन्हें बच्चा पूरा कर सकता है।
2. जिम्मेदारी की शब्दावली बदलें
बच्चों से जब भी आप काम को काम कहंगे तो उन्हें वो भारी भरकम ही लगेगा। इसलिए कोशिश करें कि आप उनसे हेल्प शब्द का इस्तेमाल करें।
3. बच्चों के लिए काम तय करें
बिस्तर साफ करना, कपड़े मशीन में डालना-सुखाना और डिशवॉशर लोड व अनलोड करने जैसे काम बच्चा कर सकता है। जो बच्चे के लिए काम मुश्किल ना हो उनकी लिस्ट बनाएं।
4. अलर्ट रहना सिखाएं
बच्चे अलर्ट रहेंगे तो उन्हें काम के लिए कहने की जरूरत नहीं रहेगी, ताकि वे खुद अनुभव करें कि कहां क्या कमी है।
5. आपस में बातचीत जरूरी
दिनभर बच्चो ने जो काम किया उस पर चर्चा करें, तारीफ करें। यह कौशल उन्हें स्कूल, पारिवारिक जीवन और बिजनेस में हेल्प करेगा।
ऐसी ही पेरेंटिंग टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।