By Mahima Sharan18, Dec 2024 01:55 PMjagranjosh.com
डिलिटेड मैसेज
WhatsApp का डिलिटेड मैसेज बहुत ही लोकप्रिय है। कई बार लोग मैसेज करते हैं, फिर थोड़ी ही देर उसे डिलीट कर देते हैं। हालांकि इसके बाद लोगों की जानने कि इच्छुकता बढ़ जाती हैं, कि मैसेज में क्या था? अगर आपके साथ भी यही समस्या हैं, तो आज हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिसकी मदद आप वाट्सअप के डिलिटेड मैसेज को आसानी से रिकवर कर सकते हैं-
WhatsApp चैट को कैसे रिकवर करें
अगर आपने चैट बैकअप ऑन किया हुआ है तो आप उस बैकअप से अपने डिलीट हुए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं। आप एंड्रॉयड फोन पर WhatsApp में बिना बैकअप के भी मैसेज को रिस्टोर कर सकते हैं। डिलीट हुए WhatsApp चैट को रिस्टोर करने के लिए आप WhatsApp के लिए रिकवरी सॉफ्टवेयर और लोकल बैकअप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एंड्रॉयड पर मैसेज कैसे करें रिकवर
WhatsApp अपने आप ही डिफ़ॉल्ट रूप से आपकी चैट को Google Drive में बैकअप कर लेता है, जब तक कि आपने इसे ऑफ न किया हो। अपने फ़ोन पर WhatsApp को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें।
स्टेप 2
सेटअप प्रक्रिया के दौरान, WhatsApp Google Drive बैकअप का पता लगाएगा और आपको रिस्टोर करने के लिए संकेत देगा। बैकअप विंडो में डिलीट की गई चैट सहित अपनी चैट देखने के लिए रिस्टोर विकल्प पर क्लिक करें।
iPhone पर मैसेज कैसे देखें?
अगर आपके iPhone पर iCloud चालू है, तो WhatsApp iCloud पर बैकअप लेता है। अपने iPhone से WhatsApp अनइंस्टॉल करें। ऐप स्टोर से WhatsApp को फिर से इंस्टॉल करें। सेटअप करें और फिर iCloud बैकअप का उपयोग करने के लिए 'Chat History Restore' पर टैप करें।
इन टिप्स की मदद से आप वाट्सएप के डिलिटेड मैसेज आसानी से चेक कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Top 7 Must-Visit World’s Largest Lakes With Mesmerising Views