इन 5 स्मार्ट ट्रिक से याद रहेंगे मैथ्स के फॉर्मूलेPic Credits:RS Aggarwal


By Prakhar Pandey08, Feb 2023 03:07 PMjagranjosh.com

मैथ्स के फॉर्मूले को आसानी से याद रखने के लिए आप स्टोरी में दी इन 5 टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

मैथ्स फॉर्मूला&स्टूडेंट्स के लिए मैथ्स फॉर्मूला याद रखना मुश्किल होता हैं। यह दिक्कत लगभग हर स्टूडेंट को आती हैं।

ट्रिक्स&आज हम आपको ऐसी ही 5 ट्रिक्स बताने वाले है, जिससे आप मैथ्स फॉर्मूला को आसानी से याद रख सकते हैं।

एकाग्रता&गणित के कठिन और जटिल फॉर्मूला को याद करने के लिए Concentration काफी जरूरी है ताकि सभी जटिल और लंबे फॉर्मूले आपके दिमाग में बने रहें।

स्ट्रेस फ्री रहें&गणित जैसे विषय को आप स्ट्रेस लेकर या टेंशन में रहकर नहीं पढ़ सकते हैं। इसलिए फॉर्मुले आपको लंबे समय तक याद रहे इसलिए सबसे पहले आप अपने दिमाग को को आराम दें।

ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस&यह सबसे जरूरी है कि आप उन फॉर्मूलों का अभ्यास करते रहे हैं जिन्हें आपको जानने की आवश्यकता है। सभी महत्वपूर्ण फॉर्मूलों को एक शीट पर लिस्ट कर लें और जब भी फुरसत हो, उन्हें एक बार देख लें।

बेसिक कॉन्सेप्ट&किसी भी फॉर्मूला को याद करने से पहले उसका बेसिक कॉन्सेप्ट जान लें। इससे आपको फॉर्मूला का सेंस समझने में मदद मिलेगी।

ध्यान भटकना&पढ़ाई के दौरान फोन, सोशल मीडिया समेत तमाम गैजेट्स से दूर रहे हैं। आपको अपनी भूख, प्यास, उनींदापन आदि जैसी शारीरिक इच्छाओं को भी दूर रखने की आवश्यकता है।

याद रखने के तरीके&फॉर्मूला को याद रखने के लिए एक ऐसी कहानी बनाने की कोशिश करें जिसमें वह सब कुछ शामिल हो जो आप सीखने की कोशिश कर रहे हैं।

उदाहरण के लिए&trigonometric &ratio सीखने के लिए; P/H = sin, B/H = cos, P/B = tan, आप "पंडित बद्री प्रसाद हर हर बोले सोना चांदी तोले" वाक्यांश का उपयोग कर सकते हैं और फिर शब्दों को सेट कर सकते हैं।

Thank you for Watching

Chatgpt vs Google Bard कौन सा टूल हैं बेहतर