ऐसे करें पढ़ाई कि सबकुछ हमेशा रहेगा याद


By Priyanka Pal25, Jan 2025 11:15 AMjagranjosh.com

क्या आप कम समय में ज्यादा और असरदार पढ़ाई करना चाहते हैं, अगर ऐसा है तो आज की टिप्स आपके बड़े काम आने वाली हैं।

स्टडी मटेरियल

पढ़ाई करने के लिए सिर्फ स्टडी मटेरियल पर निर्भर ना रहें, इसके लिए जरूरी है कि आप पिछले साल के क्वेश्चन पेपर, ऑनलाइन मटेरियल और सही गाइड की मदद लें। ऐसा करने से आपको सभी सब्जेक्ट से जुड़ी नॉलेज मिल जाएगी।

प्लेनिंग करें

एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए आपको अच्छे से प्लेनिंग के साथ पढ़ाई करना जरूरी है। सबसे पहले बचे हुए समय के अनुसार सभी विषयों को समय बांट दें। पढ़ाई के बीच में छोटे - छोटे ब्रेक लेना ना भूलें।

स्टडी

पढ़ाई करते समय जो भी शब्द समझ ना आए तो उसे समझे बिना आगे ना बढ़ें। कोशिश करें कि आप उसका सही से मतलब जान लें।

क्वेश्चन की तैयारी

पुराने प्रश्न पत्रों को भी देख सकते हैं या फिर चाहें तो किसी बड़े या फिर अपने सीनियर की मदद लेकर सब्जेक्ट से जुड़े क्वेश्चन याद कर सकते हैं।

प्रश्नों के उत्तर

किसी भी प्रश्न का उत्तर किताबी रूप में ना लिखकर अपने शब्दों में लिखने की कोशिश करें। इससे होगा ये कि जब आप उसे समझकर अपनी भाषा में लिखने की कोशिश करेंगे तो हर चीज बारीकी से समझ सकते हैं।

नजर बनाए रखें

जो भी चेप्टर आप पूरे करते जाएं उस पर निशान लगाते रहें। ताकि उस चार्ट को देखकर ही आप तैयारी की प्रगति जान पाएं और निश्चिंत हो पाएं।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल, ऐसे दें प्रोफेशनल जवाब