CBSE Maths Exam में 95+ मार्क्स आएंगे, करें ये काम
By Priyanka Pal25, Feb 2025 12:00 PMjagranjosh.com
CBSE Maths Exam में 95+ मार्क्स लाने के टिप्स
अगर आप मैथ्स बोर्ड एग्जाम में 95+ लाना चाहते हैं तो, तो आपको स्मार्ट स्ट्रेटजी और सही प्रैक्टिस की जरूरत होगी। आज हम बताएंगे आपको जबरदस्त टिप्स जो आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकते हैं।
NCERT की खत्म करें
बोर्ड एग्जाम में लगभग 90% सवाल NCERT बुक से ही आते हैं। अगर आपने NCERT को अच्छे से कर लिया, तो आप 90+ नंबर के करीब पहुंच सकते हैं। बुक्स में दिए गए फॉर्मूले के साथ उदाहरण को समझकर सभी प्रश्नों को खुद से सॉल्व करें।
सिलेबस
बोर्ड परीक्षा में NCERT बुक ही सबसे महत्वपूर्ण होती है। हर टॉपिक का वेटेज अलग-अलग होता है, इसलिए सबसे जरूरी टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करें।
फॉर्मूला चार्ट बनाएं
सभी फॉर्मूले, थियोरम और ट्रिक्स का चार्ट बनाएं और उसे रिवाइज करने के साथ - साथ अप्लाई करना सीखें। सारे फॉर्मूले याद होना जरूरी है, ताकि आपका टाइम एग्जाम में बर्बाद ना होने से बच सके।
मैथ्स की प्रैक्टिस
मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जो प्रैक्टिस मांगता है, NCERT के बाद RS Aggarwal, RD Sharma जैसी एडवांस किताबों से भी आप प्रैक्टिस कर सकते हैं।
मॉडल टेस्ट पेपर सॉल्व करें
मॉडल टेस्ट पेपर से आपको एग्जाम पैटर्न समझने में हेल्प मिलती है। हर पेपर को टाइमर लगाकर 3 घंटे में सॉल्व करें, ताकि आप खुद की तैयारी का अंदाजा लगा सकें।
टाइम मैनेजमेंट
मैथ्स का पेपर आप पहले आसान सवाल हल करने से करें, उसके बाद कठिन सवालों पर जाएं। कई बार बच्चे समय की कमी के कारण आसान सवालों के भी आंसर नहीं लिख पाते।
ऐसी ही एग्जाम टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।