इंजीनियरिंग करने की है प्लानिंग, तो 12वीं के बाद ऐसे चुने सही कॉलेज
By Mahima Sharan01, Aug 2024 02:31 PMjagranjosh.com
बेस्ट कॉलेज
देखा जाएं तो 10वीं के बाद ज्यादातर छात्र 12वीं में साइंस स्ट्रीम चुनते हैं, जिसमें से आधे से ज्यादा बच्चे 12वीं के बाद इंजीनियरिंग की ओर अपना रुख कर लेते हैं। बता दें कि इंजीनियरिंग साइंस के विद्यार्थियों के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन है। यहां सैलरी पैकेज भी अन्य डिग्रियों की तुलना में दोगुनी है, इसलिए ज्यादातर बच्चे इसे चुनते हैं। इंजीनियरिंग के अपने कई सारे क्षेत्र हैं, जहां बच्चे अपना भविष्य संवार सकते हैं। अब बात आती है कैसे चुने बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, तो आइए जानते हैं इसका जवाब-
स्टेप 1: आत्म-मूल्यांकन
पहला कदम बैठकर तीन प्रमुख कारकों को समझना है: आपकी वर्तमान प्रोफ़ाइल, मार्केट रिएलिटी और आपकी रुचियां। यह मूल्यांकन करना महत्वपूर्ण है कि आप अभी किस में अच्छे हैं, आपको क्या करने में मजा आता है, और मार्केट में किस डिग्री की सबसे ज्यादा मांग है, जहां आपको एक मोटी पैकेज वाली जॉब मिल सके।
स्टेप 2: टीचिंग मेथर्ड
एक बार जब आप रुचि के क्षेत्र की पहचान कर लेते हैं, तो संभावित यूनिवर्सिटी के कोर्स और वहां के पढ़ाने के तरीकों को देखें। सुनिश्चित करें कि सिलेबस अपडेट है और उद्योग की जरूरतों के अनुसार है। इसके साथ ही यह भी चेक करें कि वहां के टीचर कैसे हैं और उनके पढ़ाने का तरीका कैसा है।
स्टेप 3: फैकल्टी
एक संस्थान उतना ही अच्छा होता है जितना उसके फैकल्टी । चेक करें कि फैकल्टी सदस्यों के पास अपनी शैक्षणिक योग्यता के अलावा प्रैक्टिकल इंडस्ट्री का अनुभव है या नहीं। इसके लिए आप लिंक्डइन पर टीचर के पर्सनल प्रोफाइल को चेक कर सकते हैं। यहां से आपको टीचर के पास्ट रिकॉर्ड का अंदाजा मिल सकता है, क्योंकि अच्छे नॉलेज के लिए सही फैकल्टी का होना बेहद जरूरी है।
स्टेप 4: सहकर्मी उत्कृष्टता
एक मजबूत सहकर्मी समूह महत्वपूर्ण है। आप अपने आस-पास के लोगों से प्रभावित और प्रेरित होंगे। जो कॉलेज अपने प्रवेश में चयनात्मक होते हैं, उनमें आमतौर पर सहकर्मी उत्कृष्टता अधिक होती है।
स्टेप 5: स्थान और प्लेसमेंट
अंत और सबसे अहम विश्वविद्यालयों के स्थान और प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर विचार किया जाना चाहिए। आखिर आपके कॉलेज चुनने का असल मक़सद एक अच्छी नौकरी पाना है। इसलिए किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले सुनिश्चित करें कि वहां कौन-कौन सी बड़ी कंपनी प्लेसमेंट के लिए आती हैं। इसके लिए आप वहां के पुराने विद्यार्थियों की मदद ले सकते हैं।
ध्यान रखें कि जल्दबाजी में कॉलेज चुनना आपके लिए बाद में परेशानी बन सकता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
UPSC Scandal : पूजा खेडकर के स्कैंडल से कैंडिडेट ले सकते हैं ये 7 सबक