योग आपको बना सकता है माला-माल, जानें करियर ऑप्शन


By Mahima Sharan21, Jun 2023 04:31 PMjagranjosh.com

योग में दिलचस्पी

अगर आप योग करना पसंद करते हैं और इसमें पारंगत हैं तो आप इसे करियर के रूप में चुन सकते हैं अगर चलन नहीं रहा तो सही जगह से ट्रेनिंग लेकर आप इस क्षेत्र में हाथ आजमा सकते हैं।

YCB

याद रखें, ऐसा संस्थान चुनें जिसे योग प्रमाणन बोर्ड (YCB) द्वारा मान्यता प्राप्त हो यदि आप एक-एक प्रशिक्षण ले रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आपका प्रशिक्षक YCB प्रमाणित होना चाहिए।

कई क्षेत्र

आप अपनी रुचि और विशेषज्ञता के अनुसार योग वालंटियर, योग प्रोटोकॉल इंस्ट्रक्टर, योग वेलनेस इंस्ट्रक्टर, योग टीचर एंड इवैल्यूएटर और योगा मास्टर के रूप में काम कर सकते हैं।

पात्र उम्मीदवार

10वीं-12वीं पास कैंडिडेट की मांयता है तो कही ग्रेजुएट कैंडिडेट की मांयता है हालांकि, कुछ घंटों का योग प्रशिक्षण सभी के लिए अनिवार्य पात्रता है।

ट्रेनिंग का समय

यह 36 घंटे से 1600 घंटे तक हो सकता है जैसे एक योग गुरु के लिए 1600 घंटे की ट्रेनिंग जरूरी है शिक्षक के लिए 800 घंटे और स्वयंसेवक के लिए 36 घंटे।

इस तरह से शुरू करें

सफलतापूर्वक पेपर पास करने के बाद, आपको वाईसीबी से एक प्रमाण पत्र और पहचान पत्र मिलता है आप अपने सर्टिफिकेट के अनुसार नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं।

कितनी सैलरी मिलती है

भारत में योग प्रशिक्षक को औसतन 20 से 25 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिल सकता है हालांकि बाद में यह कई बिंदुओं पर निर्भर होने लगता है।

करियर ग्रोथ में रुकावट डाल सकती है आपकी ये एक आदत