बायोलॉजी में टॉप करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
By Arbaaj
21, Feb 2023 04:02 PM
jagranjosh.com
बोर्ड एग्जाम
इन दिनों देश के अलग-अलग राज्य में बोर्ड की परीक्षाएं हो रही हैं। छात्र बोर्ड एग्जाम की काफी टेंशन भी लेते हैं।
कठिन विषय
12वीं के छात्रों को बायोलॉजी सब्जेक्ट काफी मुश्किल लगता हैं, लेकिन रणनीति से पढ़ाई करें तो बायोलॉजी विषय आसान हो सकता हैं।
बायोलॉजी
बायोलॉजी के सब्जेक्ट में सभी प्रकार के जीवों के विषय के बारे में अध्ययन कराया जाता हैं।
जल्दबाजी न करें
अक्सर छात्रों को सिलेबस इसलिए कठिन लगता हैं क्योंकि वे जल्दबाजी में पढ़ते हैं, लेकिन थोड़ा-थोड़ा करके पढ़े तो काफी आसान लगेगा।
सिलेबस
बायोलॉजी के सिलेबस को कई भागों में बंट कर पढ़े और समझें।
डायग्राम
बायोलॉजी की परीक्षा में डायग्राम बनाने से काफी मार्क्स मिलाते हैं इसलिए डायग्राम की प्रैक्टिस जरूर करें।
नया टॉपिक
बोर्ड की परीक्षा के दिन नजदीक है ऐसे में किसी नया टॉपिक्स को न पढ़े।
रिवीजन
बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतरीन मार्क्स के लिए जरूरी हैं कि आपने जो भी पढ़ा हो उसे एग्जाम से पहले एक बार रिवीजन कर लें।
इन टिप्स से रखें खुद को मोटिवेटिड
Read More