Study Tips: बिना थके देर तक पढ़ाई कैसे करें? जानें जरूरी टिप्स
By Mahima Sharan14, Jun 2023 11:01 AMjagranjosh.com
स्टडी प्लान बनाएं
मन को एकाग्रित रखने और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सबसे पहले एक स्टडी शेड्यूल बनाएं तय करें कि आपको एक सप्ताह में कौन सा विषय पूरा करना है।
पहले हार्ड सब्जेक्ट पढ़ें
जब भी अपना स्टडी लिस्ट तैयार करें तो उन टॉपिक्स को सबसे आगे रखे जिसे आपको सबसे ज्यादा डर लगता है या आपको हार्ड लगता है, ऐसा करने से लास्ट में हड़बड़ी नहीं होती।
पढ़ाई के लिए समय तय करें
पढ़ाई के लिए टाइम मैनेजमेंट होना बेहद ही जरूरी है वह समय चुनें जब आपको सबसे अच्छा लगता हो और कोई डिस्टर्ब नहीं हो इसके लिए सुबह का समय सबसे बेस्ट है।
सही जगह का चुनाव करें
अपनी पढ़ाई के लिए स्टडी रूम जरूर चुने एक ऐसी जगह का चयन करें जहां आपको कोई परेशान न कर सके साथ ही उस कमरे में आपका ध्यान भटकाने के लिए कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज न हो।
कुछ समय के लिए ब्रेक लें
लगातार पढ़ना अच्छा विकल्प नहीं है ऐसा करने से हमारा दिमाग सही से काम नहीं करता इसलिए जरूरी है कि थोड़ी-थोड़ी समय पर ब्रेक लें जिससे आपका दिमाग ठंडा रहे।
महत्वपूर्ण किताबें टेबल पर रखें
पढ़ने से पहले अपनी सभी जरूरी किताब, कॉपी, पेन टेबल पर रख दें। ऐसा करने से जरूरत पड़ने पर आप बार-बार अपनी जगह से उठने से बच जाएंगे।
फ्लैश कार्ड बनाएं
जब आप किसी सब्जेक्ट को पढ़ चुके हों तो अपना फ्लैश कार्ड जरूर बनाएं जितने भी प्रश्न अभी पढ़े हैं, उन सभी प्रश्नों को फ्लैश कार्ड पर नंबर पर लिखिए।
ये हैं बैंगलोर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, मिलेगा बेहतरीन पैकेज