Slow Learner : पढ़ाई करने के बेहतरीन तरीके


By Priyanka Pal17, Jul 2024 01:45 PMjagranjosh.com

पढ़ाई करने के बेहतरीन तरीके

हर बच्चे की क्षमताएं और जरूरतें अलग - अलग होती हैं। यदि आप भी स्लो लर्नर हैं तो, आप अपनी क्षमताओं को आगे बताए जा रही टिप्स के जरिए माप सकते हैं और समय के साथ सुधार भी कर सकते हैं।

1. ब्रेक इट डाउन

स्टडी मटेरियल को छोटे - छोटे भागों में बांटना, पहले कॉन्सेप्ट क्लियर करना उसकी प्रैक्टिस करना। जब तक आप पहले कॉन्सेप्ट को ना समझें तब तक दूसरे चैप्टर पर ना जाएं।

2. विजुएल

ऐसे स्टडी मटेरियल का चुनाव करें जिसमें, डायग्राम, चार्ट्स और माइंड मैप हों, जो आपके दिमाग में कॉन्सेप्ट क्लियर करे ऐसे चीजों को याद रखने में आसानी होती है।

3. दोहराना

दिमाग में टॉपिक बिठाने के लिए सबसे जरूरी है रीविजन। इसके बिना आप जल्दबाजी में दूसरे चैप्टर तक ना पहुंचे।

4. लर्निंग स्ट्रेंथ

अपनी सीखने की स्ट्रैंथ को पहचानें और अधिक प्रभावी सीखने के लिए अपने याद करने के तरीकों को उनके अनुरूप बनाएं।

5. प्रैक्टिव

याददाश्त तेज करने के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस करें। ऐसा करने से आप चीजों को आसानी से याद रख सकते हैं।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Importance Of Having A Dedicated Study Space