इन स्‍मार्ट टिप्‍स से करेंगे पढ़ाई, तो आएंगे अच्‍छे मार्क्‍स


By Priyanka Pal19, Jul 2024 01:40 PMjagranjosh.com

स्मार्ट स्टडी टिप्स

क्या आप भी पढ़ाई में अच्छे मार्क्स अचीव करना चाहते हैं, यदि हां तो यह वेब स्टोरी आपके लिए। जी हां आज जानिए स्टडी को हार्ड नहीं स्मार्ट बनाने के तरीकों के बारे में।

1. एक्टिव लिस्निंग

किसी भी कॉन्सेप्ट को समझने के लिए टीचर को पहले ध्यान से सुनना बहुत जरूरी होता है। समझने के बाद प्वाइंट्स में लिखना, खुद के सवाल जनरेट करें और दूसरों को कॉन्सेप्ट समझाना आपकी स्टडी को स्मार्ट बना सकता है।

2. रेगुलर ब्रेक

पढ़ाई करने का सबसे आसान तरीका 1 घंटे पढ़ने के बजाए 25 मिनट फोकस स्टडी करें। जिसके बाद ब्रेक लें और फिर से पढ़ाई करना शुरू करें। यह टेक्निक आपको थकान महूसस नहीं होने देगी।

3. स्टडी प्लान

एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए स्टडी प्लान करना बहुत जरूरी है। ताकि आप पढ़ाई करने से लेकर असाइमेंट करने तक का सही समय निकाल सकेँ।

4. रिसोर्स

असाइमेंट करते वक्त किसी एक सोर्स पर भरोसा मत करो, जानकारी इकट्ठा करने के लिए बुक्स, ऑनलाइन वेबसाइट और न्यूजपेर जैसे सोर्स से हेल्प ले सकते हैं। यह आपको क्रेडिबल बनाने में हेल्प करता है।

5. प्रैक्टिस

खुद को परखने के लिए टेस्ट पेपर अटेंप्ट करें, इसी के साथ क्विज़ की भी आप प्रैक्टिस कर सकते हैं। इससे आपको कोई सवाल सोल्व करने का सही टाइम मालूम हो जाता है।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

बच्चों में बेहद पॉपुलर हैं ये यूट्यूब टीचर